• English
  • Login / Register

स्कोडा ने उतारा ऑक्टाविया का एम्बिशन प्लस वेरिएंट

संशोधित: सितंबर 28, 2016 12:50 pm | aakash | स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने ऑक्टाविया का एक और वेरिएंट लॉन्च किया है। पहले यह कार एम्बिशन और स्टाइल प्लस दो वेरिएंट में उपलब्ध थी। अब कंपनी ने इसका तीसरा वेरिएंट एम्बिशन प्लस भी उतार दिया है। इसे एम्बिशन और स्टाइल प्लस वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प में मौजूद है।

स्कोडा ऑक्टाविया के वेरिएंट और कीमत : (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं)

पेट्रोल डीज़ल
वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत
1.4 टीएसआई एम्बिशन 16,75,832 रूपए 2.0 टीडीआई एम्बिशन (मैनुअल) 18,66,068 रूपए
1.8 टीएसआई एम्बिशन 19,06,115 रूपए 2.0 टीडीआई एम्बिशन प्लस (मैनुअल) 19,33,487 रूपए
1.8 टीएसआई स्टाइल प्लस 21,21,618 रूपए 2.0 टीडीआई एम्बिशन (ऑटोमैटिक) 19,99,199 रूपए
--- --- 2.0 टीडीआई एम्बिशन प्लस (ऑटोमैटिक) 20,68,473 रूपए
--- --- 2.0 टीडीआई स्टाइल प्लस 22,64,988 रूपए

इंजन और परफॉर्मेंस

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एम्बिशन प्लस वेरिएंट पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.8 लीटर का टीएसआई इंजन दिया गया है। इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया गया है। जो 143 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है।

कंफर्ट और सेफ्टी फीचर

एम्बिशन प्लस वेरिएंट में काफी सारे फीचर स्टाइल प्लस वेरिएंट से लिए गए हैं। इसमें स्टाइल प्लस वेरिएंट वाले अलॉय व्हील, बाई-जेनन हैडलैंप्स, ऑटो लेवलिंग फंक्शन, अडेप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएलएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉगलैंप और एलईडी टेललैंप भी दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कोलाइजन ब्रेकिंग, ब्रेक प्री-प्रेशन सिस्टम, आगे की तरफ पार्किंग सेंसर और इंफोटेंमेंट सिस्टम पर पार्कट्रॉनिक डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। हालांकि इसमें पीछे वाली सीटों पर साइड और कर्टिन एयरबैग का अभाव थोड़ा खलता है। इस के अलावा सनरूफ, की-लैस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मैमोरी फंक्शन और नेविगेशन की सुविधा भी इसमें नहीं मिलेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience