• English
  • Login / Register

स्कोडा कोडिएक के इंटीरियर से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 30, 2016 07:49 pm । tusharस्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने अपनी आने वाली कोडिएक एसयूवी के इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है। इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलई क्लास, ऑडी क्यू-3, बीएमडब्ल्यू एक्स1, फोर्ड एंडेवर और नई फॉर्च्यूनर से होगा।

इसमें कुछ फीचर्स स्कोडा सुपर्ब से लिए गए हैं लेकिन इसका डिजायन सुपर्ब से काफी अलग है। कोडिएक में मल्टी फंक्शन स्विच लगा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसे आकर्षक बनाने के लिए इस पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। स्टीयरिंग व्हील में लगे स्विच से इंफोटेंमेंट सिस्टम, टेलीफोन और मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले (एमआईडी) को कंट्रोल किया जा सकता है। इसका इंस्ट्रूमेंट कलस्टर स्कोडा सुपर्ब से लिया गया है, इसमें वही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो सुपर्ब में दिया गया है। साउंड सिस्टम के लिए इसमें केंटन का 12 स्पीकर्स वाला सेटअप मिलने की संभावना है।

कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि कोडिएक में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड सीट के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, एल्यूमिनियम फिनिश फ्लोर पैडल्स, सेंटर कंसोल में स्टोरेज स्पेस और पैरलल पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है।

स्कोडा कोडिएक एक 7-सीटर एसयूवी है। इसकी सेकंड रो में सीट को 40:20:40 के अनुपात में बांटा गया है। तीसरी पंक्ति में सीटों को 50:50 के अनुपात में बांटा किया गया है। तीसरी पंक्ति में मोबाइल चार्ज करने के लिए 12 वोल्ट का पावर सॉकेट भी लगा है। ज्यादा बूट स्पेस के लिए इसकी दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस बढ़ाया जा सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्कोडा कोडिएक को दो डीज़ल और तीन पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience