हुंडई अल्कजार को मिली 11,000 से ज्यादा बुकिंग, 10 में से 6 ग्राहक ले रहे हैं इसका डीजल वेरिएंट
प्रकाशित: जुलाई 20, 2021 10:00 am । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
- 18 जून को लॉन्च हुई थी ये क्रेटा बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार।
- अब तक 5600 से ज्यादा यूनिट्स की जा चुकी है डिलीवर।
- 63 फीसदी ग्राहक ले रहे हैं हुंडई अल्कजार का डीजल वेरिएंट।
हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar) कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। क्रेटा बेस्ड इस थ्री-रो एसयूवी कार को लॉन्च हुए महज एक महीना हुआ है और इस गाड़ी को 11,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है। कंपनी के अनुसार ग्राहकों को अब तक इसकी 5600 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर की जा चुकी है।
हुंडई मोटर्स का कहना है कि हर तीसरी बुकिंग इसके टॉप मॉडल सिग्नेचर की हो रही है। इसकी कुल डिमांड में 63 फीसदी मांग इसके डीजल वेरिएंट्स की है। हुंडई अल्कजार तीन वेरिएंटः प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार 6 और 7 सीटर फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
हुंडई अल्कजार दो इंजन ऑप्शनः 159पीएस 2.0 लीटर पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है।
यह भी पढ़ें : क्या हुंडई अल्कजार सिग्नेचर वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर, जानिए यहां
इसमें एलईडी हेडलैंप्स, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीटें, पावर ड्राइवर सीट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फर्स्ट व सेकंड रो में वायरलेस चार्जिंग (केवल 6 सीटर वेरिएंट) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
हुंडई अल्कजार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।
यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful