सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में इन ब्लैक कलर की एसयूवी कारों का दिखेगा जलवा, जानिए इनके बारे में
सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद पर रिलीज होगी
सलमान खान की फिल्में अक्सर रोमांचक और एक्शन सीन से भरपूर होती है, जिनमें कारों की भी अहम भूमिका रहती है। इस बार सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान' के ट्रेलर में कई ब्लैक एसयूवी कारों का जलवा दिखाया गया है।
ट्रेलर में दिखी ये कारें
सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर में दिखी अधिकांश एसयूवी कार ब्लैक कलर में थी। शुरुआत ब्लैक कलर की टोयोटा इनोवा से होती है जो इस फिल्म में लीड फिमेल की भूमिका निभा रही अभिनेत्री पूजा हेगड़े को टक्कर मारने का प्रयास कर रही है। तभी हमारे 'भाईजान' अपनी एंट्री लेते हैं और अभिनेत्री को तेज रफ्तार इनोवा से बचा लेते हैं। फिल्म में दिखाई गई इनोवा कार पहली जनरेशन का मॉडल था जिसे भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था।
अब बढ़ते हैं ट्रेलर के अगले सीन की तरफ.. अगले सीन में फिल्म का विलन तीन ब्लैक एसयूवी के साथ नजर आता है जिसमें एक पोर्श क्यान, और दो टोयोटा फॉर्च्यूनर थी। फिल्म में नजर आने वाली फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट वर्जन के आने से पहले वाला जनरेशन मॉडल था। एक अन्य सीन में तीन और ब्लैक एसयूवी को दिखाया गया है जो पुराने जनरेशन की रेंज रोवर, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई थी।
सलमान खान की फिल्म में हम हमारी भारतीय टफ-रोडर को कैसे भूल सकते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं महिद्रा थार की, जो फिल्म के मुख्य खलनायक के पीछे ब्लैक कलर में दिखाई देती है। फिर एक नीले कलर की होंडा सिटी दिखती है जो ऊंचाई से फेंके जाने के कारण चकनाचूर हो जाती है। हमारा मानना है कि स्टंट में इस्तेमाल हुई कार फुली फंक्शनल मॉडल नहीं था।
टीजर के अनुसार भाईजान की अगली फिल्म एक्शन और रोमांच से भूरपूर होगी। अगर आप सलमान खान के फैन हैं और यह समाचार पढ़ रहे हैं तो बता दें कि उनकी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद पर रिलीज होगी।