Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले सोल्ड आउट हुई बुगाटी की ये शानदार कार

प्रकाशित: अगस्त 29, 2018 05:40 pm । dhruv attri
43 Views

Rs 40 Crore-Bugatti Divo Sold Out Before Launch

जीवन में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। इस लिस्ट में समय, शिष्टाचार, शांति और प्रतिभा समेत कई चीजों के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में बुगाटी डिवो का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल बुगाटी ने अपनी नई हाईपर कार डिवो की कुल 40 यूनिट तैयार करने का लक्ष्य रखा और दिलचस्प बात ये रही कि यह लॉन्च से पहले ही सोल्ड आउट हो गई है। यानी अब रूपए होने के बावजूद भी इसे कोई खरीद नहीं सकता। इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 41 करोड़ रूपए है।

Rs 40 Crore-Bugatti Divo Sold Out Before Launch

बुगाटी ने कैलिफोर्निया में डिवो से पर्दा उठाया था। इसकी टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस मामले में यह बुगाटी चिरॉन और वेरॉन से पीछे है। इन दोनों की टॉप स्पीड 400 किमी प्रति घंटा है।

Rs 40 Crore-Bugatti Divo Sold Out Before Launch

एक्सीलेरेशन के मामले में बुगाटी डिवो चिरॉन से आठ सेकंड तेज है। इस में 8 लीटर क्वाड-टर्बो डब्ल्यू16 इंजन दिया गया है, यही इंजन चिरॉन में भी लगा है। दोनों की पावर 1500 पीएस है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। बुगाटी डिवो को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 2.5 सेकंड लगते हैं।

Rs 40 Crore-Bugatti Divo Sold Out Before Launch

Rs 40 Crore-Bugatti Divo Sold Out Before Launch

डिवो को चिरॉन की तुलना में ज्यादा एयरोडायनामिक डिजायन दिया गया है। कार के फ्रंट एयर इनलेट को बढ़ाने के लिए आगे की तरफ बड़ा स्प्लिटर दिया गया है। इसकी छत को थोड़ा सा मोडिफाई किया गया है। पीछे की तरफ हाइट एडजस्टेबल रियर स्पॉइलर दिया गया है। केबिन में अलकंतारा अपहोल्स्ट्री, डिवो बैजिंग के साथ दी गई है।

Rs 40 Crore-Bugatti Divo Sold Out Before Launch

Rs 40 Crore-Bugatti Divo Sold Out Before Launch

यह भी पढें : मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 कूपे लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़ रूपए

Share via

बुगाटी डिवो पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत