रेनो काइगर एसयूवी हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: फरवरी 15, 2021 04:17 pm । सोनू । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
- रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस) और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72पीएस) में उपलब्ध है।
- दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
- टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी का ऑप्शन भी रखा गया हैं।
- इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 एयरबैग, एयर प्यूरीफायर और वायरलेस चार्जिंग समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।
- इस एसयूवी कार की ऑफिशियल पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी मार्च से मिलना शुरू हो सकती है।
रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली और देश की नौवीं सब-4 मीटर एसयूवी कार है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
यहां देखिए रेनो काइगर एसयूवी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
पेट्रोल-एमटी |
पेट्रोल-एमएटी |
टर्बो-पेट्रोल एमटी |
टर्बो-पेट्रोल सीवीटी |
आरएक्सई |
5.45 लाख रुपये |
- |
- |
- |
आरएक्सएल |
6.14 लाख रुपये |
6.59 लाख रुपये |
7.14 लाख रुपये |
- |
आरएक्सटी |
6.60 लाख रुपये |
7.05 लाख रुपये |
7.60 लाख रुपये |
8.60 लाख रुपये |
आरएक्सजेड |
7.55 लाख रुपये |
8 लाख रुपये |
8.55 लाख रुपये |
9.55 लाख रुपये |
काइगर गाड़ी के बेस मॉडल आरएक्सई की प्राइस 5.45 लाख रुपये है। यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो कुछ समय के लिए मान्य है। इसकी शुरूआती कीमत निसान मैग्नाइट से भी कम है। इसका एएमटी वरिएंट मैनुअल वेरिएंट से 45,000 रुपये महंगा है। सीवीटी वेरिएंट की कीमत टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा है। रेनॉल्ट काइगर का टॉप मॉडल भी मैग्नाइट के टॉप मॉडल से करीब 4,000 रुपये तक सस्ता है।
रेनॉल्ट काइगर एक फीचर लोडेड एसयूवी कार है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग (ऑप्शनल), 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। यह निसान मैग्नाइट वाले ही प्लेटफार्म पर बनी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे भी मैग्नाइट की तरह 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।
रेनॉल्ट काइगर का साइज कुछ इस प्रकार हैः-
लंबाई |
3,991 मिलीमीटर |
|
चौड़ाई |
1,750 मिलीमीटर (बिना मिरर) |
|
ऊंचाई |
1,600 मिलीमीटर (बिना रूफ रेल्स) |
|
व्हीलबेस |
2,500 मिलीमीटर |
|
वजन |
1,012 किलोग्राम |
|
बूट स्पेस |
405 लीटर |
|
ग्राउंड क्लीयरेंस |
205 मिलीमीटर |
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट : एक ही प्लेटफार्म पर तैयार हुई इन दोनों एसयूवी कारों में ये हैं 10 बड़े अंतर
रेनॉल्ट काइगर कार केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इसका टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर ओर 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। टर्बो इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसके टर्बो इंजन मॉडल में नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट ड्राइव मोड दिए गए हैं।
5.45 लाख रुपये की शुरूआती प्राइस के साथ यह अभी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस निसान मैग्नाइट की तरह 10 लाख रुपये से कम है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से है। कंपनी इस कार की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है, वहीं इस गाड़ी की डिलीवरी ग्राहको अगले महीने से मिल सकती है।
यह भी देखं: रेनॉल्ट काइगर ऑन रोड प्राइस