एएमटी गियर बाॅक्स के साथ आया रेनो डस्टर का नया अवतार, कीमत 8.46 लाख रूपए

संशोधित: मार्च 02, 2016 07:35 pm | अभिजीत | रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई रेनो डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को आज लाॅन्च कर दिया गया है। इसमें सबसे खास है इसका गियर बाॅक्स, जिसमें आॅटोमैटिक की पेशकश की गई है। इसमें आॅल न्यू 6-स्पीड ईज़ी-आर एएमटी (आॅटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दिया गया है जो सेगमेंट में पहली बार है। हालांकि यह सुविधा केवल डीज़ल माॅडल में ही उपलब्ध है। नई रेनो डस्टर की कीमत 8.47 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।  टाॅप वेरिएंट की कीमत 11.67 लाख रूपए है।

कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान डस्टर फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया था। भारतीय बाजार में रेनो डस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारूति एस क्राॅस, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा टीयूवी और जल्द आने वाली होंडा बीआर-वी से है।

नई डस्टर में एक्सटीरियर व इंटीरियर को मिलाकर 32 छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं। फ्रंट में नई सिंगल स्लेट ग्रिल दी गई है। वहीं फीचर्स में डीआरएल और एलईडी टेललेम्प्स, आॅटो एसी, नया सात इंच का मीडियानैव इंफोटेंमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है।

2016-रेनो डस्टर के लाॅन्चिंग के मौके पर रेनो इंडिया आॅपरेशन के कंट्री सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बताया कि ‘रेनो डस्टर कंपनी की काॅन्सेप्ट इनोवेशन का आदर्श उदाहरण है जिसमें हम इस सेगमेंट में ग्राहकों के लिए कुछ नई पेशकश कर रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में डस्टर ने भारतीय आॅटोमोटिव पर राज किया है और एक विशेष दर्जा हासिल किया है। हमें विश्वास है कि नए 6-स्पीड ईज़ी-आर आॅटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन और कई तकनीक व डिजायन के साथ प्रतियोगी कीमत के दम पर नई डस्टर को भारत में सफलता मिलेगी तथा काॅम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।’

रेनो डस्टर के रेग्युलर माॅडल में मौजूद इंजन से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर, के9के डीज़ल इंजन दिया गया है। एएमटी का विकल्प 110पीएस पावर देने वाले मॉडल में मुहैया कराया जाएगा। एएमटी के अलावा सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद रहेगा।

रेनो डस्टर में कुछ फीचर्स इस प्रकार जोड़े गए हैं।

एक्सटीरियर

  • बेहतरीन राइड व हैंडलिंग व सेफ्टी के लिए नया सीएमओ10 और टी4 ईएंडई आर्किटेक्चर
  • फ्रंट में नई सिंगल स्लेट ग्रिल के साथ नई फ्रंट फेसिका
  • नया ड्यूल फोकस हैडलेम्प कलस्टर
  • सिल्वर स्कीड प्लेट
  • नए 16-इंच गन मैटल फिनिश अलाॅय व्हील
  • नए आकर्षक रूफ रेल्स
  • नए टेललेम्प्स कलस्टर

इंटीरियर

  • केबिन को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए नए साॅफ्ट टच मैटेरियल्स
  • रेडोन सेन्ट्रल कंसोल यूनिट
  • सात इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम नेविगेशन के साथ

वेरिएंट और कीमत कुछ इस प्रकार हैं। कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

माॅडल पेट्रोल4×2 एमटी डीज़ल 110पीएस 4×2 एमटी डीज़ल85पीएस 4×2 एमटी डीज़ल110पीएस 4×2 एएमटी डीज़ल110पीएस 4×4 एमटी
स्टैण्डर्ड - 9,26,999 - - -
आरएक्सई 8,46,999 9,46,999 - - -
आरएक्सएल 9,26,999 10,26,999 11,06,999 11,06,999 -
आरएक्सएस - 10,76,999 - - -
आरएक्सजेड - 11,46,999 12,26,999 12,86,999 13,56,999

यह भी पढ़ें :

होंडा अमेज़ का फेसलिफ्ट अवतार कल होगा लाॅन्च
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience