मारुति ई विटारा के प्रोडक्शन वर्जन का पहली बार टीजर हुआ जारी, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में होगा डेब्यू
- 17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन
- मारुति के नए हार्टएक्ट ई प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है ई विटारा
- वाय शेप्ड एलईडी डीआरएल्स,कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसमें
- ड्युअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन्स दी गई है इसके इंटरनेशनल मॉडल में
- 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं इसके इंटरनेशनल वर्जन में 0
- भारत में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव वर्जन पेश किए जा सकते हैं इससे
- शोकेसिंग के बाद तुरंत हो सकती है लॉन्च,22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत
अपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में ईवीएक्स नाम से जानी जाने वाली मारुति सुजुकी ई विटारा का पहली बार टीजर सामने आया है। कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन को 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। शोकेसिंग के बाद ही इसकी कीमत भी सामने आ सकती है। ई विटारा को हार्टएक्ट ई प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है और ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।
टीजर में क्या आया नजर?
इस टीजर में इसका फ्रंट दिखाया गया है जिसमें वाय शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स नजर आ रहे हैं। ऐसे ही डेटाइम रनिंग लैंप्स हाल ही में शोकेस किए गए ई विटारा के ग्लोबल मॉडल में भी दिखे थे।
डिजाइन
ई विटारा के ग्लोबल मॉडल की तरह इसमें दमदार फ्रंट बंपर दिया गया है जिसमें फॉग लाइट्स लगी है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये काफी रग्ड नजर आ रही है जिसमें मोटी बॉडी क्लैडिंग और 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। खास बात ये है कि रियर डोर हैंडल्स को सी पिलर पर रखा गया है। इसके बैक साइड में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिनमें 3 पीस लाइटिंग एलिमेंट्स लगे हैं जो कॉन्सेप्ट वर्जन में भी दिखे थे। इसके इंडियन वर्जन में भी कुछ ऐसे ही डिजाइन एलिमेंट्स नजर आ सकते हैं।
केबिन और संभावित फीचर्स
ई विटारा के ग्लोबल मॉडल में ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम दी गई है। इसमें नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जबकि एसी वेंट्स का अलाइनमेंट वर्टिकल है और प्रीमियम लुक देने के लिए इनके चारों ओर क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। नई ई विटारा इलेक्ट्रिक कार में एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्युअल स्क्रीन्स दी गई है।
इसके अलावा इस मारुति इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिए जा सकते हैं।
बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर
ई विटारा के इंटरनेशनल वर्जन में दो बैटरी पैक: 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
वेरिएंट |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
ऑल व्हील ड्राइव |
बैटरी पैक |
49 केडब्ल्यूएच |
61 केडब्ल्यूएच |
61 केडब्ल्यूएच |
पावर |
144 पीएस |
174 पीएस |
184 पीएस |
टॉर्क |
189 एनएम |
189 एनएम |
300 एनएम |
इसके ग्लोबल वर्जन में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं और चूंकि भारत में ग्रैंड विटारा भी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है इसलिए ई विटारा को भी यहां दोनों वर्जन में पेश किया जा सकता है। इसकी दावाकृत रेंज 550 किलोमीटर के करीब हो सकती है।
नोट: रेंज और स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वर्जन की है जो कि भारत में अलग हो सकते हैं।
संभावित कीमत और मुकाबला
मारुति ई विटारा की शुरूआती कीमत 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी, और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।