Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ ईवी4 प्रोडक्शन वर्जन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह इलेक्ट्रिक कार?

प्रकाशित: फरवरी 27, 2025 06:04 pm । स्तुतिकिया ev4

किआ ईवी4 इलेक्ट्रिक कार से दो बॉडी स्टाइल : सेडान और हैचबैक में पर्दा उठा है

किआ ने ईवी4 प्रोडक्शन वर्जन से स्पेन में 2025 ईवी डे इवेंट के दौरान पर्दा उठाया है। यह नई गाड़ी दो बॉडी स्टाइल : सेडान और हैचबैक में उपलब्ध है। यह दोनों मॉडल्स कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए तैयार किए गए ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। नई किआ ईवी4 में क्या कुछ मिलता है खास, डालेंगे इस पर एक नजर:

किआ ईवी4 : एक्सटीरियर डिजाइन

किआ ईवी4 कार 'ऑपोजिट यूनाइटेड' डिजाइन थीम पर बेस्ड है और इसकी डिजाइन काफी फंकी है। आगे की तरफ इसमें फैमिलियर टाइगर फेस के साथ ब्लेंक-ऑफ ग्रिल दी गई है जिसके पास में स्लीक वर्टिकल एलईडी हेडलाइट पोजिशन की हुई है। ग्रिल के नीचे की तरफ इसमें बड़ा एयर डैम दिया गया है जो इसे काफी अग्रेसिव लुक दे रहा है।

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो दोनों मॉडल्स का लुक एक दूसरे से काफी अलग लगता है। ईवी4 हैचबैक में रेकेड ए-पिलर, स्लीक लाइन और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें फंकी अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। वहीं, ईवी4 सेडान कार की स्टाइलिंग बूट सेक्शन से देखने पर इतनी खास नहीं लगती है।

किआ ईवी4 के दोनों मॉडल्स की रियर साइड की डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है। इसमें पीछे की तरफ स्लीक एल-शेप्ड टेललैंप दिए गए हैं जो इसे काफी आकर्षक लुक दे रहे हैं।

किआ ईवी4 : इंटीरियर

किआ ईवी4 के केबिन की डिजाइन काफी जानी पहचानी लगती है। इस गाड़ी की केबिन डिजाइन किआ सिरोस की याद दिलाती है। केबिन के अंदर इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन और 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट दी गई है। इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई जरूरी फंक्शन के लिए फिजिकल कंट्रोल दिए गए हैं।

इसके लोअर सेंटर कंसोल में वायरलेस फोन चार्जर और कई स्टोरेज स्पेस दी गई है।

किआ ईवी4 : फीचर

किआ ईवी4 एक फीचर लोडेड कार है जिसमें ऊपर बताई गई स्क्रीन के अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, रिलेक्सेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, सनरूफ, ऑटोमेटिक हेडलाइट और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई एडीएएस फीचर दिए गए हैं।

किआ ईवी4 कार में व्हीकल 2 लोड (वी2एल) और व्हीकल-2-व्हीकल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें व्हीकल-2-ग्रिड (वी2जी) फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए आप व्हीकल के बैटरी पैक का इस्तेमाल करके कई बेसिक घरेलू अप्लायंस को चार्ज भी कर सकते हैं।

किआ ईवी4 : बैटरी पैक और रेंज

किआ ईवी4 में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यहां देखें इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन:

पैरामीटर

किआ ईवी4 बेस

किआ ईवी4 टॉप

पावर

204 पीएस

बैटरी पैक

58.3 केडब्ल्यूएच

81.4 केडब्ल्यूएच

डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज

430 किलोमीटर तक

630 किलोमीटर तक

10 - 80 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग टाइम

29 मिनट*

31 मिनट*

0-100 किमी/घंटे

7.4 सेकंड

7.7 सेकंड

*फास्ट चार्जिंग स्पीड सामने आनी बाकी

क्या भारत आएगी यह इलेक्ट्रिक कार?

किआ ने ईवी4 के भारत आने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि कंपनी ने यह नाम ट्रेडमार्क जरूर करवा लिया है। वर्तमान में भारत में कंपनी की ज्यादा प्रीमियम कार किआ ईवी6 और किआ ईवी9 पहले से मौजूद है।

Share via

किया ev4 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया ev4

किया ev4

Rs.Price To Be Announced* Estimated Price
मई 15, 2030 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत