• English
  • Login / Register

सितंबर 2018 में लॉन्च होगी पोर्श की ये शानदार कार

प्रकाशित: मई 09, 2018 03:07 pm । dineshपोर्श क्यान 2014-2023

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

2018 Porsche Cayenne E-Hybrid

पोर्श क्यान का प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे सितंबर 2018 में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह पोर्श की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार पैनामेरा ई-हाइब्रिड है।

Porsche Cayenne E-Hybrid

क्यान ई-हाइब्रिड में 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, 100 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन की पावर 340 पीएस और दोनों की संयुक्त पावर 462 पीएस होगी। इसका टॉर्क 700 एनएम होगा। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इलेक्ट्रिक मोड में यह 44 किमी का सफर तय करेगी, इस दौरान इसकी टॉप स्पीड 135 किमी प्रति घंटा रहेगी। पेट्रोल मोड में यह 253 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पा सकती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5 सेकंड का समय लगेगा।

2018 Porsche Cayenne E-Hybrid

क्यान ई-हाइब्रिड में 14.1 किलोवॉट की बैटरी लगी होगी। इसे 10ए/230वी कनेक्शन से चार्ज करने पर 7.8 घंटे का समय लगेगा। 7.2 किलोवॉट के ऑनबोर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 2.3 घंटे कम लगेंगे, इसके लिए 32ए/230वी की पावर सप्लाई होनी चाहिए।

कंपनी का कहना है कि इस में 918 स्पाइडर वाली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इस में अतिरिक्त बूस्ट का भी इसतेमाल किया जा सकेगा। इस में दो ड्राइव मोड स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस आयेंगे। स्पोर्ट प्लस मोड में 700 एनएम का टॉर्क तुरंत मिलेगा, जबकि स्पोर्ट मोड में टॉर्क तुरंत नहीं मिलेगा।

2018 Porsche Cayenne E-Hybrid

क्यान ई-हाइब्रिड में पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (पीएएसएम), इलेक्ट्रिक पोर्श डायनामिक चेसिस कंट्रोल (पीडीसीसी) (ऑप्शनल), स्मार्ट डिजिट को-पायलट, पोर्श इनोड्राइव, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, मसाज सीटें, हीटेड विंडस्क्रीन, इंडिपेंडेंट हीटिंग, रीमोट ऑपरेशन, 22 इंच अलॉय व्हील, पोर्श फर्स्ट और कलर हैड्स-अप डिस्प्ले जैसे काम के फीचर मिलेंगे।

भारत में पोर्श क्यान ई-हाइब्रिड के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। भारत में इसकी कीमत दो करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

पोर्श क्यान 2014-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience