पेट्रोल 3.02 रूपए हुआ सस्ता, डीज़ल 1.47 रूपए महंगा
आम बजट के दिन पेट्रोल कंपनियों की तरफ से भी आम आदमी के लिए मिली-जुली खबर आई। एक ओर जहां पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रूपए प्रति लीटर की कमी की गई, वहीं दूसरी ओर डीज़ल 3.02 रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।
सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रूपए लीटर से घटकर 56.61 रूपए लीटर पर आ जाएगा। वहीं डीज़ल का दाम 44.96 रूपए से 46.43 रूपए लीटर हो जाएगा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने यह जानकारी दी।
इससे पहले 17 फरवरी को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बदलाव किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुख के बीच पेट्रोल की कीमत में यह लगातार सातवीं कटौती है। डीज़ल की कीमतों में 17 फरवरी के बाद यह लगातार दूसरी बढ़ोतरी है।