हुंडई क्रेटा के किस पावरट्रेन ऑप्शन को हमारे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद, जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 06, 2025 05:51 pm । स्तुति । ह ुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
- 486 Views
- Write a कमेंट
माना जा रहा है कि डीजल इंजन अपनी समाप्ति के करीब है, लेकिन जैसा कि हमारे नए इंस्टाग्राम पोल के जरिए पता चला है यह क्रेटा खरीदने वालों के लिए सबसे पॉपुलर चॉइस है
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से भारत में पर्दा उठ गया है। क्रेटा एसयूवी में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल शामिल हैं। हमने ग्राहकों की पसंद जानने के लिए कारदेखो इंस्टाग्राम पेज पर अपने फॉलोअर्स से उनका पसंदीदा पावरट्रेन ऑप्शन चुनने के लिए कहा और इसके नतीजे हमें काफी आश्चर्यजनक मिले।
इस पोल के नतीजों के बारे में जानने से पहले क्रेटा आईसीई मॉडल के इंजन ऑप्शन पर डालते हैं एक नजर:
इंजन ऑप्शन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन * |
6-स्पीड एमटी/सीवीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी |
*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन ; सीवीटी = कंटीन्यूअस वेरिएबल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ; डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ; एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं एक नजर :
बैटरी पैक |
42 केडब्ल्यूएच |
51.4 केडब्ल्यूएच |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
390 किलोमीटर |
473 किलोमीटर |
पावर |
घोषणा होनी बाई |
|
टॉर्क |
हुंडई का दावा है कि क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 7.9 सेकंड में पकड़ लेगा। हालांकि, क्रेटा इलेक्ट्रिक में लगी इलेक्ट्रिक मोटर के सही स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी हैं।
लोगों ने क्या किया पसंद?
हालांकि, ऐसा लगता है कि एमिशन नॉर्म्स कानूनी रूप से मान्य डीजल इंजन पर काफी सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर हमारे फॉलोअर्स द्वारा इसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया। कुल 4,715 लोगों में से 38 प्रतिशत लोगों ने डीजल पावर्ड क्रेटा को वोट दिया। जबकि, दूसरे सबसे ज्यादा 32 प्रतिशत वोट टर्बो-पेट्रोल क्रेटा को मिले और फिर नेचुरली-एस्पिरेटेड क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक को पसंद दिया गया, जिनमें से प्रत्येक को कुल 15 प्रतिशत वोट मिले।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।
आप क्रेटा इलेक्ट्रिक को चुनेंगे या फिर इसका कोई दूसरा इंजन ऑप्शन चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।