पोलो जीटीआई को ऑटो एक्सपो में लाएगी फॉक्सवेगन
प्रकाशित: जनवरी 28, 2016 04:56 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने आधिकारिक घोषणा की है कि वह ऑटो एक्सपो-2016 में पोलो जीटीआई को उतारेगी। इसे 4 फरवरी को दिखाया जाएगा। यह अगले साल लॉन्च होगी। घरेलू बाजार में इसे आयात करके बेचा जाएगा।
एक्सटीरियर पर नजर डालें तो पोलो व पोलो जीटीआई के बीच काफी अंतर है। पोलो जीटीआई तीन डोर वाली हैचबैक कार है। पोलो जीटीआई में एलईडी हैडलाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स दी गई हैं। फ्रंट में स्पोर्टी बम्पर लगाया गया है। जबकि पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स व ट्विन एक्जॉस्ट दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो जीटीआई का डैशबोर्ड मौजूदा पोलो से लिया गया है। हालांकि यहां थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं। स्टीयरिंग व्हील फ्लैट बॉटम स्टाइल में रखा गया है। इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम एपल कार-प्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो जीटीआई में 1.8-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी मिलेगा। मैनुअल वेरिएंट 192पीएस की पावर और 320एनएम का टॉर्क देगा। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट 250एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
यह भी पढ़ें: