मुंबई में खुला भारत का पहला रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर, अब अपनी कार में बैठे खुले आसमान के नीचे लिया जा सकेगा फिल्मों का मजा
संशोधित: नवंबर 08, 2021 06:26 pm | भानु
- 669 Views
- Write a कमेंट
मुंबई शहर में देश का पहला रूफ टॉप ड्राइव इन थिएटर खुला है जिसे जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल खुला है। ये नया थिएटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मॉल के टॉप फ्लोर पर खुला है, जिसमें एक समय में 290 कारें आ सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि इसे उसी स्थान पर बनाया गया है जहां 1977 में मुंबई को अपना पहला ड्राइव-इन थिएटर मिला था। ये उस काल की याद जरूर दिलाता है मगर अब यहां सभी चीजें मॉर्डन हैं। हमनें यहां एक विजिट किया और फोटो के साथ पूरा एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।
कहां है स्थित और कैसे पहुंचा जाए
ये ड्राइव-इन थिएटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है।
थिएटर के लिए एक अलग एंट्रेंस गेट है और आप केवल वहां से ही प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि एंट्री के लिए दो गेट हैं जिनमें से सीधे हाथ वाला गेट केंद्रीय उत्पाद शुल्क आवासीय परिसर के सामने है और आप इसे गूगल मैप्स पर भी खोज सकते हैं।
टिकट की कीमत और एंट्री करने के नियम
थिएटर में प्रवेश करने के लिए आपके पास अपनी कार होनी चाहिए। यहां जाने के लिए 1,200 रुपये प्रति कार एंट्री फीस रखी गई है। एक टिकट में केवल दो लोग प्रवेश कर सकते हैं और प्रत्येक कार में चार से अधिक लोग नहीं बैठ सकते, भले ही आप 7-सीटर एसयूवी/एमपीवी ले जा रहे हों। ये टिकट BookMyShow, PayTm, किसी अन्य थर्ड-पाटी ऐप या सीधे पीवीआर की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं।
कितनी क्षमता है इस ड्राइव इन थिएटर की
इस थिएटर में एक बार में 290 कारें आ सकती है। आपके पास चुनने के लिए 11 रो हैं जहां सेडान, हैचबैक और एसयूवी के लिए अलग अलग पार्किंग बनाई गई है।
एक अच्छी बात यह भी है कि यहां दो रो के बीच अच्छा खासा गैप दिया गया है ताकि कारें ठीक से मूव हो सके। यदि आप मूवी के बीच में थिएटर से बाहर निकलना चाहते हैं, तो आप अन्य दर्शकों को परेशान किए बिना, कार को आसानी से रिवर्स कर सकते हैं और यहां से बाहर निकल सकते हैं।खाने के क्या क्या हैं इंतजाम?
थिएटर में कई तरह के फूड ट्रक्स हैं जहां रेगुलर मूवी मेन्यू में पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक्स, नाचोज़ और पिज्जा आपको मिल जाएंगे। यहां कुछ थीम बेस्ड फूड ट्रक्स भी हैं जहां आपको चाइनीज फूड, गाउरमिट पिज्जा और एशियन फूड्स की पेशकश की जा रही है। यहां आप एक क्यूआर कोड स्कैन करके ऑर्डर दे सकते हैं।
एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद आपको आपकी कार में फूड की डिलीवरी दे दी जाएगी।
कैसा रहा एक्सपीरियंस
पीवीआर ने यहां हर रो में आर्टिफिशियल ग्रास मैट्स बिछाई है जिसपर आप अपनी कार पार्क कर सकते हैं। आप चाहें तो घर से अपना पर्सनल मैट भी ला सकते हैं और घास पर बैठ सकते हैं।
यहां फिल्म एक बिलबोर्ड-टाइप स्क्रीन पर दिखाई जाती है जहां स्पीकर सामने रखे गए हैं। कार के अंदर बैठे लोग भी कार के स्पीकर के माध्यम से भी आप ऑडियो सुन सकते हैं जिसके लिए आपको रेडियो पर 88.5 एफएम फ़्रीक्वेंसी में ट्यून करना होगा। हमनें भी ये ट्राय की मगर साउंड साफ नहीं आया। ऐसे में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए विंडो डाउन कर लें।
हमनें अच्छे एक्सपीरियंस के लिए सीटों को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जो हर तरह की कार में अलग ढंग से होगा। उदाहरण के लिए, हमने अपनी हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की सीटों को पूरी तरह से डाउन कर दिया था लेकिन इनसाइड रियरव्यू मिरर अभी भी थोड़ा सा अवरोध पैदा कर रहा था। फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर्स को क्लीयर व्यू मिलता है मगर रियर सीट पर बैठे लोगों को देखने में थोड़ी परेशानी आती है। यदि आप 6 फुट से ज्यादा लंबे हैं तो आप फ्रंट सीट पर बैठकर आराम से स्क्रीन को देख सकते हैं। इसके लिए आइडियल सेटअप ये होगा कि आगे की सीटों को रिक्लाइन कर दें और थोड़ा झुक कर बैठ जाए जिससे पीछे बैठे लोगों को भी आराम से व्यू मिल सके।
उस दिन मौसम काफी खुशनूमा था इसलिए हम भी बाहर मैट्स पर बैठ गए। आप वास्तव में इस अनुभव का ज्यादा आनंद सर्दियों में, अपनी कार के बाहर बैठकर, और एक अच्छी हॉट चॉकलेट, कॉफी या चाय की चुस्की के साथ ले सकते हैं।
अन्य सवाल
क्या यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन है?
ये चीज थिएटर में तो नहीं मगर मॉल के अंदर जरूर लगी है। यहां दो चार्जिंग स्टेशन हैं जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। यूजर्स से यहां दूसरे चार्जिंग स्टेशनों पर ली जाने वाली फीस वसूली जाती है।
क्या यह बारिश के अनुकूल है?
हमें बताया गया कि थिएटर अभी बारिश के अनुकूल नहीं है, लेकिन जल्द ही बदलाव किए जाएंगे।
एक दिन में कितने शो होते हैं?
दिन भर में केवल दो शो आयोजित होते हैं, एक शाम (7 बजे) और एक रात (9.55 बजे) में।
0 out ऑफ 0 found this helpful