Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान एक्स-ट्रायल 2016-आॅटो एक्स्पो में होगी लाॅन्च

प्रकाशित: नवंबर 24, 2015 07:15 pm । nabeelनिसान एक्स-ट्रेल

Nissan X-Trail

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान अपनी एसयूवी एक्स-ट्रायल को 2016 में आयोजित होने वाले आॅटो एक्सपो में लाॅन्च करेगी। निसान की ओर से एक्स-ट्रायल को पहले नवम्बर में लाॅन्च किया जाना था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते अब इसे 2016-आॅटो एक्सपो में लाॅन्च किया जाएगा। इस कार को एसयूवी सेग्मेंट में हालही में लाॅन्च हुई शेवरले टैªल्ब्लेज़र से मुकाबला करना होगा।

Nissan X-Trail

इससे पहले निसान कंपनी की ओर से थर्ड जनरेशन एसयूवी एक्स-ट्रायल को इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में दिखाया गया था। इंडोनेशियाई माॅडल में 2.0-लीटर का डायरेक्ट इंजेक्ट फोर सिलेण्डर इंजन दिया गया था जो 144 पीएस पावर और 200 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है, वहीं इसका 2.5-लीटर का एमपीआई फोर सिलेण्डर इंजन 171 पीएस पावर और 233 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। 2.5-लीटर इंजन के साथ एक्सट्राॅनिक सीवीटी और 2.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन और एक्सट्राॅनिक सीवीटी गियर बाॅक्स आॅप्शन दिया जाएगा। भारत में इस एसयूवी कार के साथ निसान का 2.0- डीसीआई मोटर के साथ सीवीटी गियर बाॅक्स आॅप्शन भी दिया जाएगा।

एक्सटीरियर पर गौर करें तो इसमें स्लिम हैडलैम्पस, वी-मोशन ग्रिल, सी शेप टेल लैम्प और डी पिलर किन्क आदि फीचर दिए गए हैं, साथ ही आॅटो हैडलाइट, एक्टिव राइड कंट्रोल और एलईडी रनिंग लैम्पस भी दी गई हैं। इसके टाॅप ट्रिम के साथ हीटेड डोर मिरर, फुल एलईडी हैडलाइट्स, कीलैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, आॅटोमैटिक वाइपर्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पावर फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल, 18-इंच व्हील, लैदर सीट और माॅनिटर जैसे कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। आपको बता दें कि भारत में 2004 से 2014 के बीच एसयूवी एक्स-ट्रायल बिेक्री के लिए उपलब्ध थी लेकिन कम मांग होने की वजह से इसकी बिक्री बंद कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें :

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत