जल्द निसान लाएगी मैग्नाइट का नया रेड एडिशन, बुकिंग हुई शुरू
प्रकाशित: जुलाई 08, 2022 07:03 pm । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
निसान मैग्नाइट रेड एडिशन को 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
- यह एक्सवी एमटी, एक्सवी टर्बो एमटी और एक्सवी टर्बो सीवीटी वेरिएंट पर बेस्ड होगी।
- इसकी बॉडी के चारों ओर रेड असेंट, साइड प्रोफाइल में ग्राफिक्स और एक्सक्लूसिव बैजिंग दी जाएगी।
- टॉप एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट की तरह इसमें वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट मूड लाइटिंग दी जाएगी।
- यह 72पीएस 1-लीटर और 100पीएस 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी।
निसान मैग्नाइट ने हाल ही में एक लाख बुकिंग और 50,000 प्रोडक्शन का आंकड़ा पार किया है। कंपनी इस मौके को भुनाने के लिए मैग्नाइट का रेड एडिशन लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसे 18 को लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। रेड एडिशन एक्सवी एमटी, एक्सवी टर्बो एमटी और एक्सवी टर्बो सीवीटी वेरिएंट पर बेस्ड होगा।
मैग्नाइट रेड एडिशन के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें कई जगह रेड असेंट दिए जाएंगे। इसमें फ्रंट ग्रिल, बंपर क्लेडिंग, व्हील आर्क और बॉडी साइड क्लेडिंग पर रेड असेंट दिया गया है। इसकी साइड प्रोफाइल में ग्राफिक्स, टेल डोर पर गार्निश, एलईडी स्कफ प्लेट और एक्सक्लूसिव ‘रेड एडिशन’ बैजिंग भी दी गई है।
फीचर्स की बात करें तो निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट मूड लाइटिंग दी गई है जो टॉप वेरिएंट एक्सवी प्रीमियम में ऑप्शनल मिलती है। इन विजुअल और फीचर अपग्रेड के अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं हुआ है।
चुंकि यह एक्सवी वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें 16 इंच व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले और 7-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
मैग्नाइट 72पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.88 लाख से 10.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके रेड एडिशन की कीमत बेस्ड वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होगी।
निसान मैग्नाइट का कंपेरिजन किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और रेनो काइगर से है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस