निसान ने बढ़ाया मैग्नाइट का प्रोडक्शन,घटेगा वेटिंग पीरियड
प्रकाशित: मार्च 01, 2021 08:15 pm । भानु । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
निसान ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें 2 दिसंबर को लॉन्च हुई मैग्नाइट एसयूवी की 40,000 यूनिट से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। अब तक कंपनी ग्राहकों को 6500 यूनिट डिलीवर कर चुकी है वहीं कंपनी ने फरवरी 2021 में ही इसकी 4,244 यूनिट्स बेच डाली हैं।
मैग्नाइट की बुकिंग जिस तरह से बढ़ रही है उससे इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। ऐसे में डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने इस एसयूवी का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है। रेनो-निसान के चेन्नई स्थित प्लांट में तीन शिफ्टों में मैग्नाइट का प्रोडक्शन किया जा रहा है जिससे अब इसका वेटिंग पीरियड कम हो जाने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि इस वक्त इस कार पर 7 महीने का लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
निसान मैग्नाइट काफी अफोर्डेबल कार है जिसमें अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 360 डिग्री कैमरा,8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी,7 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,एयर प्योरिफायर,ड्यूल फ्रंट एयरबैग,टीपीएमएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आसियान क्रैश टेस्ट में मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है।
निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें पहला है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका पावर आउटपुट 100पीएस/152एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।
निसान मैग्नाइट की कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं मैग्नाइट टॉप मॉडल की प्राइस 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है।