Login or Register for best CarDekho experience
Login

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2024 में न्यू जनरेशन एपल कारप्ले से उठा पर्दा, जानिए इसबार क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जून 13, 2024 01:32 pm । भानु

हाल ही में एपल के एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) का आयोजन हुआ और काफी ऑटो लवर्स ये जानने को उत्सुक है कि एपल कारप्ले में क्या कुछ बदलाव हुए हैं। इस कॉन्फ्रेंस में आईओएस 18 और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सबसे बड़ी हाइलाइट्स रही मगर एपल ने नेक्स्ट जनरेशन कारप्ले में प्रमुख बदलाव किए हैं ​जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा।

ड्राइवर डिस्प्ले में भी काम करेगा कारप्ले

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2022 में एपल ने इस बात से पर्दा उठाया था कि वो जल्द कार की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में कारप्ले को इंटीग्रेट करेगी जो वायरलेस काम करेगा। आपकी कार की डिजिटल स्क्रीन में कस्टमाइजेशन का फीचर अब तक सेंट्रल इंफोटेनमेंट यूनिट में ही मिलता था मगर अब ये ​ड्राइवर की डिस्प्ले में भी मिलेगा।

उदाहरण के लिए फॉन्ट स्टाइल और विड्थ,कलर्स और इंस्टरुमेंट क्लस्टर में दिखने वाले गॉज को पूरी तरह बदलना जैसे काम भी अब कस्टमाइज्ड हो सकेंगे। कारप्ले इंटीग्रेटेड डिस्प्ले में फ्यूल या बची हुई चार्जिंग,स्पीड,इंजन कूलेंट टेंपरेचर लेवल्स और स्पीड लिमिट्स जैसी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले होगी।

यह भी पढ़ें: अपनी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में ऐसे कन्वर्ट करा सकते हैं आप, जानिए इससे जुड़े प्रोसेस,कानूनी प्रक्रिया,फायदे और कॉस्ट के बारे में

डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर में इंटीग्रेटेड एपल कारप्ले के लेटेस्ट वर्जन में क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे मल्टीपल व्हीकल सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है। ड्राइवर डिस्प्ले में कारप्ले आ जाने से अब आपके आईफोन पर आने वाले नोटिफिकेशंस भी यहां देखे जा सकेंगे।

कौन कौनसे कार ब्रांड्स में मिलने लगेगा ये फीचर?

2022 में ये कंफर्म हुआ था कि पोर्श और एस्टन मार्टिन पहले ऐसे कारमेकर्स होंगे जो न्यू जनरेशन कारप्ले को अपने नए मॉडल्स में पेश करेंगे। हालांकि ये कौनसे मॉडल्स होंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वर्तमान में एपल कारप्ले ग्लोबल कारमेकर्स की करीब 800 कारों में मौजूद है और भारत में मारुति ऑल्टो के10 से लेकर किआ ईवी9 और रेंज रोवर तक में काम कर रहा है।

एपल ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है वो कौनसे फीचर्स पेश करेगी मगर हमारा मानना है कि इसके कुछ फंक्शंस केवल कुछ ही देशों में पेश किए जाएंगे। ग्लोबल आईओएस 18 अपडेट सितंबर 2024 तक पेश किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 423 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत