कल लॉन्च होगी नई स्कोडा सुपर्ब
प्रकाशित: फरवरी 22, 2016 06:01 pm । saad । स्कोडा सुपर्ब 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा की प्रीमियम सेडान नई सुपर्ब कल यानी मंगलवार को लॉन्च होगी। काफी वक्त से स्कोडा नई सुपर्ब के प्रमोशन में जुटी हुई थी। नई सुपर्ब को सबसे पहले पिछले साल जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। इसके बाद यूरोपीय बाजार में नई सुपर्ब को लॉन्च किया गया और अब यह भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है।
नई सुपर्ब को फॉक्सवेगन के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। नई सुपर्ब पहले के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है। वहीं वजन के मामले में यह पुरानी सुपर्ब से 75 किलोग्राम कम वज़नी है। नेक्सट जनरेशन सुपर्ब में नया हैडलैंप क्लस्टर मौजूद है, इसमें डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। सिग्नेचर ग्रिल को पहले जैसा ही रखा गया है। पीछे की तरफ टेललैंप्स में एलईडी का इस्तेमाल किया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो केबिन में कई सारे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट के हाईएंड केबिन में 6.5इंच की स्मार्टलिंक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट यूनिट मौजूद है। शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 10 स्पीकर्स वाला कैंटन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार-प्ले जैसे फीचर्स भी आने की उम्मीद है। अन्य फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, रेन एंड लाइट सेंसर्स और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
नई सुपर्ब के पावरप्लांट की बात करें तो इसमें 178बीएचपी की पावर देने वाला 1.8लीटर का पेट्रोल इंजन और 160बीएचपी की ताकत देने वाला 2.0लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है। इनके साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए ड्यूल क्लच डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।
लॉन्चिंग के बाद नई सुपर्ब, फॉक्सवेगन की पसात, हुंडई की सोनाटा और टोयोटा की कैमरी को टक्कर देगी। नए प्लेटफॉर्म पर तैयार नई सुपर्ब की कीमत 25 लाख रूपए रहने की संभावना है।
अधिक पढ़ें : स्कोडा सुपर्ब