2022 फोर्ड एंडेवर (एवरेस्ट) से उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?
प्रकाशित: मार्च 02, 2022 11:49 am । स्तुति
- Write a कमेंट
- नई जनरेशन की एंडेवर एसयूवी में शार्प बॉक्सी स्टाइलिंग, मॉडर्न इंटीरियर समेत कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें तीन इंजन ऑप्शंस 3-लीटर टर्बो डीजल वी6, 2-लीटर बाय टर्बो डीजल और 2.3-लीटर ईकोबूस्ट टर्बो पेट्रोल दिए गए हैं।
- यह गाड़ी मार्केट अनुसार तीन वेरिएंट स्पोर्ट, टाइटेनियम और प्लैटिनम में आएगी।
- एवेरेस्ट में फोर्ड का नया वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.1-इंच से 12.4-इंच) दिया गया है।
नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठ गया है। कई देशों में यह एसयूवी कार 'एवरेस्ट' नाम से मिलती है। फोर्ड की इस कार में कंपनी की नई स्टाइलिंग देखने को मिलती है। इसका साइज़ भी पहले से बढ़ गया है, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स और नया इंजन भी दिया गया है।
फोर्ड ने इस नई 7-सीटर एसयूवी कार में रेंजर पिकअप जैसी ही डिज़ाइन दी है। इसमें सी-शेप्ड हेडलैंप्स कनेक्टिंग बैंड के साथ दिए गए हैं जो वेरिएंट अनुसार क्रोम और ब्लैक कलर में आएंगे। साइड पर दी गई कैरेक्टर लाइन इसमें फ्रंट से स्ट्रेच होती है और शोल्डर से होकर टेललैंप्स तक जाती है। इसकी रियर प्रोफाइल कनेक्टेड टेललैंप डिज़ाइन के चलते पहले से ज्यादा दमदार और स्पोर्टी लगती है। इस गाड़ी का नया फ्रंट बंपर रियर साइड पर दिए गए बंपर के मुकाबले ज्यादा मोटा दिखाई पड़ता है।


फोर्ड एवरेस्ट मार्केट अनुसार तीन वेरिएंट स्पोर्ट, टाइटेनियम और प्लेटिनम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस गाड़ी के केवल पहले दो वेरिएंट को ही शोकेस किया गया है। एवरेस्ट स्पोर्ट वेरिएंट में डोर हैंडल्स, ग्रिल डिज़ाइन, फ्रंट स्किड प्लेट और 20-इंच अलॉय व्हील्स पर ब्लैक डिटेलिंग दी गई है, जबकि इसके टाइटेनियम वेरिएंट में यह डिटेलिंग क्रोम और सिल्वर कलर में मिलती है।


2022 फोर्ड एवरेस्ट के इंटीरियर पर नया डैशबोर्ड ब्लैक कलर में दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा अपडेट बड़े वर्टिकल पोज़िशन किए गए 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.4-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का हुआ है, वहीं इसके लोअर वेरिएंट में 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1-इंच सेंट्रल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें हैक्साग्नल शेप के वर्टिकल एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। इसका क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और सेंट्रल कंसोल पुरानी एवरेस्ट से एकदम अलग नज़र आता है। इसमें डैशबोर्ड के अंदर की तरफ एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप भी मिलती है।
इस एसयूवी कार की फीचर लिस्ट में पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीट्स, 9 एयरबैग्स, सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम शामिल है। इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, इवेसिव स्टीर असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
नई फोर्ड एवरेस्ट में मार्केट और वेरिएंट अनुसार अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें नए 3.0 लीटर वी6 टर्बो डीजल इंजन के अलावा दो 2.0 लीटर टर्बो डीजल और 2.3 लीटर ईकोबूस्ट टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। फोर्ड ने इसमें फोर-व्हील-ड्राइव, ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड, लॉकिंग रियर डिफ्रेंशियल और टू-स्पीड ट्रांसफर गियर भी दिए हैं। यह गाड़ी 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट में भी आएगी।
चूंकि फोर्ड ने भारत में अपना लोकल प्रोडक्शन बंद कर दिया है, ऐसे में नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर को यहां इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह गाड़ी पहले से कहीं ज्यादा महंगी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : फोर्ड भारत में फिर शुरू कर सकती है कारों का प्रोडक्शन