• English
  • Login / Register

क्या अपने प्रतिद्वंद्वियों से सस्ती होगी 2019 वैगन-आर? जानिए संभावित कीमत

संशोधित: जनवरी 21, 2019 12:29 pm | dhruv

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुजुकी 23 जनवरी को वैगन-आर हैचबैक का नया वर्ज़न उतारने जा रही है। इसे ऑल्टो और इग्निस के बीच पोजीशन किया जाएगा। 2019 वैगन-आर को कुल 2 पेट्रोल इंजन विकल्पों में उतारा जाएगा, इनमे 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। हालांकि कार का बेस वेरिएंट केवल 1.0 लीटर इंजन और टॉप वेरिएंट 1.2 लीटर इंजन के साथ ही आएगा। वहीं, वीएक्स वेरिएंट दोनों इंजन विकल्पों मे उपलब्ध होगा।      

आइए नजर डालते हैं 2019 वैगन-आर की संभावित कीमतों पर: -

वेरिएंट 

वैगन-आर 1.0 लीटर (के10बी)

वैगन-आर1.2 लीटर (के12एम)

एलएक्सआई

4 लाख रुपए 

-  

एलएक्सआई (ओ)

4.05 लाख रुपए

-  

वीएक्सआई

4.54 लाख रुपए

4.69 लाख रुपए

वीएक्सआई (ओ)

4.60 लाख रुपए

4.75 लाख रुपए

वीएक्सआई एजीएस  

5 लाख रुपए

5.15 लाख रुपए

वीएक्सआई एजीएस (ओ )

5 लाख रुपए

5.15 लाख रुपए

जेडएक्सआई 

-

5.65 लाख रुपए

जेडएक्सआई एजीएस  

-

6.12 लाख रुपए

ध्यान दें : ये कीमतें केवल अनुमानित हैं। वास्तविक कीमत इससे भिन्न हो सकती है। 

वर्तमान में उपलब्ध वैगन-आर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं। इसमें सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। हालांकि नई वैगन-आर को लॉन्च के समय सीएनजी विकल्प के साथ नहीं उतारा जाएगा। कंपनी भविष्य में इसे सीएनजी के साथ उतार सकती है। इसके अलावा, 2019 वैगन-आर में नए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जाएगा। यहीं इंजन इग्निस, स्विफ्ट और बलेनो में भी मिलता हैं। मौजूदा मॉडल की तरह नयी वैगन-आर भी मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दोनों में उपलब्ध होगी। 

आइए एक नज़र डाले मौजूदा वैगन-आर की कीमतों पर भी :-

मौजूदा वैगन-आर वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

एलएक्सआई

4.15 लाख रुपए

एलएक्सआई (ओ)

4.48 लाख रुपए

वीएक्सआई

4.41 लाख रुपए

वीएक्सआई एएमटी 

4.88 लाख रुपए

वीएक्सआई प्लस 

4.7 लाख रुपए

वीएक्सआई प्लस एएमटी 

5.17 लाख रुपए

वीएक्सआई (ओ) 

4.74 लाख रुपए

वीएक्सआई (ओ) एएमटी

5.21 लाख रुपए

वीएक्सआई प्लस (ओ) 

4.89 लाख रुपए

वीएक्सआई प्लस (ओ) एएमटी

5.36 लाख रुपए

एलएक्सआई सीएनजी

4.69 लाख रुपए

एलएक्सआई (ओ) सीएनजी

4.88 लाख रुपए

हमने 2019 वैगन-आर की संभावित कीमतों की तुलना इसके प्रतिद्वंद्वियों की वास्तविक कीमतों से की है, जिन्हें आप यहां जानेंगे :-

2019 वैगन-आर 

2018 हुंडई सैंट्रो 

डैटसन गो

मारूति सुजुकी सेलेरियो 

टाटा टियागो 

कीमत (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

4 लाख रुपए से 6.12 लाख रुपए

3.90 लाख रुपए से 5.47 लाख रुपए

3.29 लाख रुपए से 4.89 लाख रुपए

4.21 लाख रुपए से 5.40 लाख रुपए

3.40 लाख रुपए से 5.64 लाख रुपए

हमारी अनुमानित कीमतों के अनुसार नई वैगन-आर अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है। हालांकि इसके लॉन्च पर ही साफ़ हो पाएगा की यह एक वैल्यू-फॉर-मनी कार होगी या नहीं। 

यह भी पढ़ें : मारूति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये नए बदलाव और फीचर, जानिए यहां

was this article helpful ?

Maruti WagonR 2018 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience