• English
  • Login / Register

जानिये कब लॉन्च होगी टोयोटा की नई कैमरी सेडान

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2018 12:00 pm । dineshटोयोटा कैमरी 2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

2019 Camry Hybrid

टोयोटा इन दिनों आठवीं जनरेशन की कैमरी सेडान पर काम कर रही है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इसे जनवरी 2019 के बीच में भारत में लॉन्च कर सकती है। दिल्ली के टोयोटा डीलरों की मानें तो इसे 18 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा।

Toyota Camry Removed From India Website; New-Gen Expected To Launch In January 2019

टोयोटा ने नई कैमरी को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। इसे ‘दी ऑल न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल 2019’ नाम से वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। नाम को देखकर कहा जा सकता है कि यह हाइब्रिड अवतार में आएगी। मौजूदा कैमरी सेडान को पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों अवतार में पेश किया गया है।

2019 Toyota Camry

नई कैमरी सेडान को टीएनजीए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर सातवीं जनरेशन की लेक्सस ईएस 300एच भी बनी है। लेक्सस ईएस 300एच को इसी साल की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया गया था। नई कैमरी की लंबाई 4850 एमएम, चौड़ाई 1825 एमएम और ऊंचाई 1480 एमएम होगी। यह पहले से 35 एमएम ज्यादा लंबी और 15 एमएम ज्यादा चौड़ी होगी। इसका व्हीलबेस 2825 एमएम होगा, जो कि पहले से 50 एमएम ज्यादा बड़ा होगा।

नई कैमरी हाइब्रिड में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 88 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन की पावर 178 पीएस और टॉर्क 221 एनएम होगा। दोनों की संयुक्त पावर 211 पीएस होगी। नई कैमरी में ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।

2019 Toyota Camry

अब बात करते हैं फीचर की... अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध नई कैमरी में नौ एयरबैग, लैन डिर्पाचर अर्ल्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, प्री-कोलिशन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट, हिल लॉन्च असिस्ट और रडार बेस क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा ऑटोमैटिक एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग पैड, हैड-अप डिस्प्ले, रिक्लाइनिंग रियर सीटें और जेबीएल का 9-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। भारत आने वाली नई कैमरी में रडार-बेस क्रूज़ कंट्रोल को छोड़कर बाकी सभी फीचर मिलेंगे।

2019 Toyota Camry

कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से करीब 5-6 लाख रूपए महंगी हो सकती है। मौजूदा कैमरी की कीमत 37.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड से होगा।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा कैमरी 2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience