कल लॉन्च होगी नई टोयोटा कैमरी
प्रकाशित: जनवरी 17, 2019 12:00 pm । sonny
- Write a कमेंट
टोयोटा की नई कैमरी सेडान लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे शुक्रवार यानी 18 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। नई कैमरी केवल हाइब्रिड अवतार में आएगी। इसकी कीमत मौजूदा कैमरी के आसपास हो सकती है। मौजूदा कैमरी की कीमत 37.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला स्कोडा सुपर्ब, फॉक्सवेगन पसाट और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड से होगा।
नई कैमरी टीएनजीए-के प्लेटफार्म पर बेस है। इसी प्लेटफार्म पर लेक्सस ईएस भी बनी है। यह पहले से 35 एमएम ज्यादा लंबी और 15 एमएम ज्यादा चौड़ी होगी। इसकी ऊंचाई पहले से 35 एमएम कम ऊंची होगी। व्हीलबेस पहले से 50 एमएम ज्यादा बड़ा होगा।
नई कैमरी में अपडेट 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन की पावर 176 पीएस और टॉर्क 221 एनएम होगा। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 118 पीएस होगी।
सुरक्षा के लिए इस में 9 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, पार्क असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर मिलेंगे।
नई टोयोटा कैमरी में ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, रियर आर्मरेस्ट, कैपेसिटिव टचस्क्रीन, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे। इस में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जिंग और मनोरंजन के लिए 9-स्पीकर का जेबीएल डोलबी ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा।
यह भी पढें : 2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रूपए