• English
  • Login / Register

2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने

संशोधित: जनवरी 04, 2019 08:28 pm | raunak

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

2019 Maruti Suzuki Wagon R

हाल ही में 2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की कुछ फोटो सामने आई थी, जिससे कार के डिज़ाइन और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी थी। अब नई वैगन-आर के वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आयी हैं, जिन्हें आप यहाँ जानेंगे :-

वेरिएंट 

नई वैगन-आर तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी, इनमें एल, वी और जेड वेरिएंट शामिल हैं। वहीं, मौजूदा वैगन-आर क्रमशः एल, वी और वी+ वेरिएंट में आती हैं। हालांकि नई वैगन-आर के किस वेरिएंट में कौन-से फीचर मिलेंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वैगन-आर के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे। 

कद-काठी 

नई वैगन-आर 

 मौजूदा वैगन-आर (वीएक्सआई+) 

 मौजूदा वैगन-आर (एलएक्सआई, वीएक्सआई) 

लम्बाई 

3,655 मिलीमीटर

3,636 मिलीमीटर

3,599 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1,620 मिलीमीटर

1475 मिलीमीटर

1,495 मिलीमीटर

ऊँचाई 

1,675 मिलीमीटर

1,670 मिलीमीटर

1,700 मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2,435 मिलीमीटर

2,4000 मिलीमीटर

2,400 मिलीमीटर

कर्ब वेट 

845 किग्रा तक

895 किग्रा तक

890 किग्रा तक

जानकारी के लिए बता दें, वैगन-आर के वीएक्सआई+ वेरिएंट को पहले स्टिंग्रे के नाम से जाना जाता था। यह अपने अन्य वेरिएंट से लम्बी थी। लेकिन नई-जनरेशन वैगन-आर मौजूदा वैगन-आर के सभी वेरिएंट से लम्बी, चौड़ी और ऊँची हैं। इसके व्हीलबेस को भी पहले के मुकाबले बढ़ाया गया है। इस मामले में यह इग्निस के बराबर हो गयी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे भी इग्निस वाले हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और बलेनो को भी हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया हैं।

2019 Maruti Suzuki Wagon R

स्पेसिफिकेशन 

स्पेसिफिकेशन 

के10बी

के12एम

इंजन 

1.0 लीटर, 3-सिलेंडर

1.2 लीटर 4-सिलेंडर

पावर 

68 पीएस @ 5,500 आरपीएम

83 पीएस @ 6,000 आरपीएम  (+15 पीएस) 

टॉर्क 

90 एनएम @ 3,500 आरपीएम 

113 एनएम @ 4,200 आरपीएम (+23 एनएम)

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी/एएमटी  

5-स्पीड एमटी/एएमटी  

टायर 

155/65 आर14

165/70 आर14

वेरिएंट 

एलएक्सआई, वीएक्सआई

वीएक्सआई, जेडएक्सआई

यह पहली बार होगा जब कंपनी वैगन-आर को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उतारेगी। नई वैगन-आर का 1.0 लीटर 3-सिलेंडर इंजन मौजूदा वैगन-आर वाला ही है। वहीं, इसका नया 1.2 लीटर 4-सिलेंडर इंजन मारूति स्विफ्ट से लिया गया है। यही इंजन डिजायर, इग्निस और बलेनो में भी मिलता हैं। 

2019 वैगन-आर के एल और वी वेरिएंट 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे। वहीं, इसका जेड वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, वी वेरिएंट में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। तीनों वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) में उपलब्ध होंगे। इसी के साथ वी और जेड वेरिएंट में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प, दोनों इंजनों के साथ दिया जाएगा।

न्यू-जनरेशन वैगन-आर को 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कार की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। वर्तमान में उपलब्ध वैगन-आर की कीमत 4.15 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 5.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती हैं। मौजूदा मॉडल की तरह नयी वैगन-आर का भी मुकाबला हुंडई सैंट्रोडैटसन गो और टाटा टियागो से होगा।   

यह भी पढ़ें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Maruti WagonR 2018 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience