• English
  • Login / Register

2022 मारुति ग्रैंड विटारा भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 26, 2022 01:01 pm । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।

New Maruti Grand Vitara Prices Start At Rs 10.45 Lakh

  • 2022 ग्रैंड विटारा मारुति की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार है।
  • इसकी प्राइस रेंज 10.45 लाख से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • इसमें 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। 
  • माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

2022 मारुति ग्रैंड विटारा (maruti grand vitara) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह छह वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके दो टॉप मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

मैनुअल

एटी

सिग्मा माइल्ड-हाइब्रिड

10.45 लाख रुपये

-

डेल्टा माइल्ड-हाइब्रिड

11.90 लाख रुपये

13.40 लाख रुपये

जेटा माइल्ड-हाइब्रिड

13.89 लाख रुपये

15.39 लाख रुपये

अल्फा माइल्ड-हाइब्रिड

15.39 लाख रुपये/15.55 लाख रुपये (ड्यूल टोन)

16.89 लाख रुपये/17.05 लाख रुपये (ड्यूल टोन)

अल्फा एडब्ल्यूडी

16.89 लाख रुपये/17.05 लाख रुपये (ड्यूल टोन)

-

जेटा+ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (ई-सीवीटी)

-

17.99 लाख रुपये/18.15 लाख रुपये (ड्यूल टोन)

अल्फा+ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (ई-सीवीटी)

-

19.49 लाख रुपये/19.65 लाख रुपये (ड्यूल टोन)

ग्रैंड विटारा के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की प्राइस रेंज 10.45 लाख रुपये से 17.05 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्ट्रॉन्ग वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 17.99 लाख से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति ग्रैंड विटारा फीचर हाइलाइट 

  • ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट
  • पडल शिफ्टर्स (केवल एटी वेरिएंट्स)

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 

न्यू ग्रैंड विटारा पावरट्रेन

New Maruti Grand Vitara Prices Start At Rs 10.45 Lakh

 

1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

पावर

103 पीएस

116 पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

137 एनएम

122 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

ई-सीवीटी (सिंगल स्पीड गियरबॉक्स)

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव, ऑल व्हील ड्राइव (केवल एमटी)

फ्रंट व्हील ड्राइव

माइलेज

21.11 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी, 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी), 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर (एडब्ल्यूडी एमटी)

27.97 किलोमीटर प्रति लीटर

2022 ग्रैंड विटारा कार में स्ट्रॉन्ग पावरट्रेन के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 80.2पीएस/141एनएम है। इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल प्योर ईवी मोड में भी चल सकता है।

New Maruti Grand Vitara Prices Start At Rs 10.45 Lakh

ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम इसके केवल माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट में दिया गया है। यही पावरट्रेन टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में भी दिए गए है। यह दोनों कारें एक ही प्लेटफार्म पर बनी है लेकिन इनके डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव हुआ है।

कंपेरिजन

New Maruti Grand Vitara Prices Start At Rs 10.45 Lakh

न्यू ग्रैंड विटारा कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखें: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
T
tushar sawant
Sep 26, 2022, 3:52:50 PM

Sigma is Sunroof ?

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
V
vishnu
Sep 27, 2022, 12:44:06 AM

No it doesn't come with a sunroof.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience