• English
  • Login / Register

होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट 3 मार्च को होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 25, 2016 07:34 pm । sumitहोंडा अमेज 2016-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

New Honda Amaze launching on March 3

होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़ के फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। होंडा अमेज़ 3 मार्च, 2016 को लॉन्च होनी है। यह अमेज़ का पहला फेसलिफ्ट वर्जन है। इसे अप्रैल, 2013 में पहली बार उतारा गया था। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हाल ही में अमेज़ के फेसलिफ्ट वर्जन की कुछ तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, इनसे कार में हुए बदलाव की काफी जानकारी सामने आई है।

जहां तक अमेज के फेसलिफ्ट वर्जन की बात है तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल और नए डिजायन का बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा नई अमेज में पिछली तरफ भी डिजायन से जुड़े कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर के बारे में बात करें तो फेसलिफ्ट अमेज के केबिन में नई मोबिलियो से प्रेरित डिजायन थीम और फंक्शन दिया जा सकते हैं। इनमें टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

2016- होंडा अमेज के इंजन में बदलाव देखे जाने की गुंजाइश कम ही है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 100पीएस की पावर और 200एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वर्जन में होंडा का 1.2 लीटर का आई-वीटेक इंजन मौजूद है। यह इंजन 88पीएस की ताकत और 109एनएम का टॉर्क देता है। फेसलिफ्ट वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल के साथ पेट्रोल मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

Honda Mobilio interiors

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बढ़ते मुकाबले को देखते हुए होंडा अमेज़ का अपडेट वर्जन आना बेहद जरूरी था। यहां मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर और टाटा की जेस्ट पहले से मौजूद हैं। फॉक्सवेगन की एमियो भी नई अमेज़ को कड़ी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुई फेसलिफ्ट होंडा अमेज़

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience