बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक कार का नया वेरिएंट 10 जुलाई को होगा लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 08, 2024 07:25 pm । सोनू । बीवाईडी एटो 3
- 660 Views
- Write a कमेंट
कुछ डीलरशिप ने 50,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ नए वेरिएंट की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है
-
यह एटो 3 का सबसे सस्ता वेरिएंट होगा जिसमें छोटा 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है।
-
वर्तमान में एटो3 ईवी में केवल 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर (204 पीएस/ 310 एनएम) दी गई है।
-
अभी इसकी कीमत 33.99 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
-
नए वेरिएंट की प्राइस 25 लाख रुपये रखी जा सकती है।
बीवाईडी एटो3 का एक ऑफिशियल टीजर जारी हुआ है जिससे कंफर्म हुआ है कि कंपनी 10 जुलाई को इसका नया वेरिएंट लॉन्च करेगी। बीवायडी ने इस नए वेरिएंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की है, हालांकि कुछ डीलरशिप ने 50,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है।
नए वेरिएंट में क्या मिलेगा?
डीलर सोर्स से पता चला है कि नए वेरिएंट में छोटा 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसमें मौजूदा एटो 3 वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी।
वर्तमान में एटो 3 कार में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
बीवाईडी एटो 3 (वर्तमान लाइनअप) |
बैटरी पैक |
60 केडब्ल्यूएच |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
310 एनएम |
रेंज |
510 किलोमीटर (एआरएआई) |
नए वेरिएंट में कम पावर ट्यूनिंग वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जिसे छोटे बैटरी पैक से पावर मिलेगी।
माना जा रहा है कि नए वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं मिलेगा, जिससे इसकी कीमत कम रखने में मदद मिल सकती है।
बीवाईडी एटो 3: ओवरव्यू
बीवाईडी एटो 3 भारत में कंपनी की दूसरी कार थी जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में बीवायडी एटो 3 दो वेरिएंट्सः इलेक्ट्रिक और स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है। दोनों में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, पैनोरमिक सनरूफ और की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फोरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
कंपेरिजन
वर्तमान में बीवाईडी एटो 3 की कीमत 39.99 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह हुंडई आयोनिक 5 का अफोर्डेबल विकल्प है। नया वेरिएंट लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से भी रह सकती है।
यह भी देखेंः बीवाईडी एटो 3 ऑन रोड प्राइस