• English
  • Login / Register

ऑडी इंडिया की वेबसाइट पर आई नई ए8एल, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2017 01:33 pm । dhruv attriऑडी ए8 2014-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

ऑडी ने नई ए8एल सेडान को कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इस कार को भारत में उतारने वाली है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास से होगा। इसकी कीमत 1.30 करोड़ रूपए से दो करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है।

नई ऑडी ए8एल पहले से ज्यादा मजबूत और कम वज़नी है। इसे तैयार करने में एल्यूमिनियम, स्टील, मेगनिशियम और कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। आगे की तरफ चौड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, फुल एलईडी मैट्रिक्स हैडलैंप्स के साथ दी गई है। साइड वाले हिस्से में मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील और कर्व लाइने दी गई है। पीछे की तरफ ओएलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो पीछे वाले हिस्से में चौड़ी कार वाला अहसास लाते हैं।

इसका केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ऑडी वर्चुअल कॉकपिट मिलेगा। इस में 10.1 इंच और 8.6 इंच की दो एचडी टचस्क्रीन मिलेगी।

नई ए8एल में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा। पहला होगा 3.0 लीटर टीडीआई इंजन, जो 286 पीएस की पावर देगा। दूसरा होगा 3.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन, जो 340 पीएस की पावर देगा। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली नई ए8एल में माइल्ड-हाइब्रिड का विकल्प भी मिल सकता है।

यह भी पढें : 18 जनवरी को लॉन्च होगी नई ऑडी क्यू5

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ए8 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience