लैंड रोवर ने डिस्कवरी के साथ पेश किया नया डीजल इंजन, कीमत 75.18 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जून 07, 2019 09:20 am । nikhil । लैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021
- 337 Views
- Write a कमेंट
लैंड रोवर ने अपनी डिस्कवरी एसयूवी के इंजन विकल्पों को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने डिस्कवरी के साथ नए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इनजेनियम डीजल इंजन की पेशकश की है। यह कंपनी का पहला इंजन है जिसे सिक्वेंशियल टर्बो टेकनोलॉजी से लैस किया गया है। यह नया इंजन डिस्कवरी के एस, एसई, एचएसई और लग्ज़री एचएसई चारों वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 75.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
यह एक 7-सीटर, ऑल-व्हील ड्राइव कार है। इसमें दिया गया नया डीजल इंजन 240 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन के साथ पेश किया गया है। डीजल इंजन विकल्पों में, पुराने 3.0-लीटर, वी6 इंजन के साथ भी डिस्कवरी की बिक्री जारी रहेगी। डिस्कवरी के डीजल इंजन लाइनअप में यह सबसे पावरफुल इंजन (258पीएस / 600 एनएम) है। अब तक लैंड रोवर डिस्कवरी के साथ आने वाला यह एक मात्र डीजल इंजन था, जिसके शुरुआती मॉडल की कीमत 88.78 लाख रुपये है।
यही नहीं, इस नए डीजल इंजन के साथ डिस्कवरी इसके पेट्रोल वर्ज़न से भी सस्ती बन गई है, क्योंकि 3.0-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन से लैस डिस्कवरी की कीमत 76.94 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, कार की ओवरऑल शुरुआत कीमत में कमी के के बावजूद भी यह एक फीचर लोडेड कार है। इसमें इलेक्ट्रिकली रिक्लाइनिंग सीटें, इंटेलिजेंट सीट फोल्ड, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड थर्ड रो सीट्स, सनरूफ, केबिन एयर आयोनाइज़ेशन, 360° सराउंड कैमरा, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और प्रोटेक्ट व रिमोट कनेक्टिविटी जैसे कई प्रीमियम मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। लैंड रोवर जल्द ही इस नए 2.0-लीटर डीजल इंजन को रेंज रोवर स्पोर्ट में भी पेश कर सकती है।
भारतीय बाजार में लैंड रोवर डिस्कवरी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 और वोल्वो एक्ससी90 से है।
साथ ही पढ़ें: रेंज रोवर स्पोर्ट में जुड़ा नया पेट्रोल इंजन, नई कीमत 86.71 लाख रूपए से शुरू