• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट को भारत में अब तक मिले 50,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े, 50 प्रतिशत ग्राहकों ने चुने इसके एडीएएस वाले वेरिएंट्स

प्रकाशित: फरवरी 25, 2025 04:40 pm । भानुhonda elevate

  • 70 Views
  • Write a कमेंट

होंडा एलिवेट को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और काफी ज्यादा काम्पिटशन वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में इसने अपने आप को स्थापित किया है। पूरे इंटरनेशनल मार्केट में एलिवेट को 1 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिल चुका है जिसमें भारत से एक्सपोर्ट की गई यूनिट्स भी शामिल है। होंडा भारत में एलिवेट की 50,000 यूनिट्स बेच चुकी है वहीं बाकी यूनिट्स जापान,साउथ अफ्रीका,नेपाल और भुटान जैसे देशों को एक्सपोर्ट की जा चुकी है। 

ग्राहकों को एलिवेट में क्या आ रहा सबसे ज्यादा पसंद

Honda Elevate

कुल बिकी 53,326 यूनिट्स में से 53 प्रतिशत इसका टॉप वेरिएंट जेडएक्स खरीदा जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 79 प्रतिशत ग्राहकों ने इसका सीवीटी ऑटोमैटिक मॉडल खरीदा जो वी,वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि एलिवेट खरीदने वाले 22 प्रतिशत ग्राहकों की ये पहली कार ही थी और 43 प्रतिशत ग्राहक ऐसे रहे जिनकी एलिवेट एक अतिरिक्त कार बनी। 

कलर्स की बात करें तो इसका प्लेटिनम व्हाइट पर्ल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा जिसे 35.1 प्रतिशत ग्राहकों ने चुना जिसके बाद सबसे पॉपुलर इसका गोल्डन ब्राउन मैटेलिक कलर रहा जिसे 19.9 प्रतिशत ग्राहकों ने चुना। 

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस को मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, डीजल के मुकाबले टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को किया जा रहा है ज्यादा पसंद

एलिवेट में क्या कुछ दिया गया है खास?

Honda Elevate Infotainment screen
Honda Elevate Interior

होंडा एलिवेट में सिंगल पेन-सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं । हालांकि इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कि इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों में नहीं दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड),बाएं ओआरवीएम के नीचे एक लेनवॉच कैमरा , आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

होंडा एलिवेट में होंडा सिटी वाला 1.5 लीटर नैचुरली ​एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन तो नहीं दिया गया है मगर होंडा 2026 तक एलिवेट के इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारने की प्लानिंग कर रही है। 

कीमत और मुकाबला

Honda Elevateहोंडा एलिवेट कार की कीमत 11.69 लाख रुपये से लेकर 16.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच हैै।  कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा,किआ सेल्टोस,हुंडई क्रेटा,टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर,स्कोडा कुशाक,एमजी एस्टर,फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन सी3  एयरक्रॉस एसयूवी से है।

was this article helpful ?

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience