• English
  • Login / Register

एमजी ग्लोस्टर की प्राइस में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक बढ़े दाम

प्रकाशित: मई 04, 2021 10:39 am । सोनूएमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

  • 776 Views
  • Write a कमेंट

  • बेस मॉडल सुपर 7 सीटर की प्राइस में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
  • टॉप मॉडल सैवी 6 सीटर की कीमत 80,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • एमजी ने इसके मिड वेरिएंट शार्प 6 सीटर व 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये बढ़ाई है।
  • एमजी ग्लोस्टर की प्राइस अब 29.98 लाख से 36.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

एमजी मोटर्स ने अप्रैल के पहले सप्ताह में हेक्टर और हेक्टर प्लस की प्राइस में 43,000 रुपये तक इजाफा किया था। अब कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्लोस्टर की कीमत भी बढ़ाई है। यहां देखिए इसकी नई प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

सुपर 7-सीटर

29.98 लाख रुपये

29.98 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

स्मार्ट 6-सीटर

31.48 लाख रुपये

31.98 लाख रुपये

+50,000 रुपये

शार्प 6-सीटर

34.68 लाख रुपये

35.38 लाख रुपये

+70,000 रुपये

शार्प 7-सीटर

34.68 लाख रुपये

35.38 लाख रुपये

+70,000 रुपये

सैवी 6-सीटर

36.08 लाख रुपये

36.88 लाख रुपये

+80,000 रुपये

बेस मॉडल सुपर 7 सीटर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 80,000 रुपये बढ़ी है। प्राइस में इजाफा होने के बाद भी एमजी की यह फुल साइज एसयूवी फोर्ड एंडेवर, फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस और डीजल पावर्ड टोयोटा फॉर्च्यूनर से 4.22 लाख रुपये तक सस्ती है। सेगमेंट में केवल महिंद्रा अल्टुरस जी4 ग्लोस्टर से 1.25 लाख रुपये तक सस्ती है।

एमजी ग्लोस्टर में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इसका सिंगल टोन वर्जन 163 पीएस की पावर ओर 375 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं ट्विन टर्बो वर्जन 218 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में एमजी ग्लोस्टर कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस और अपकमिंग स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट से है।

was this article helpful ?

एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience