• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी भारत में लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: सितंबर 11, 2024 03:18 pm | सोनू | एमजी विंडसर ईवी

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी भारत में जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी के बाद कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है

MG Windsor EV Launched, Prices Start From Rs 9.99 Lakh

  • एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है।

  • भारत में विंडसर ईवी बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) रेंटल प्रोग्राम (3.5 रुपये प्रति किलोमीटर) पर भी उपलब्ध है।

  • एक्सटीरियर हाइलाइट्स में कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील, और फ्लश डोर हैंडल्स शामिल है।

  • विंडसर इलेक्ट्रिक कार में ऑल-ब्लैक केबिन के साथ वुडन और ब्रॉन्ज इनसर्ट दिए गए हैं।

  • विंडसर ईवी की फीचर लिस्ट में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स शामिल है।

  • इसमें 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 331 किलोमीटर तक है।

  • विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है।

एमजी विंडसर ईवी भारत में लॉन्च हो गई है। विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के बाद भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि डिलीवरी 12 अक्टूबर से मिलेगी। एमजी ने इसे तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में पेश किया है।

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार इंडोनेशिया के मार्केट में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में पेश की गई विंडसर ईवी में क्या कुछ खास मिलता है जानेंगे आगे:

बैटरी किराए पर उपलब्ध

MG Windsor EV Launched, Prices Start From Rs 9.99 Lakh

विंडसर ईवी के लॉन्च के दौरान एमजी ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) ओनरशिप प्रोग्राम भी पेश किया है। इसके तहत कंपनी ने विंडसर ईवी की प्राइस में बैटरी की कॉस्ट को शामिल नहीं किया, जिससे इसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया है। विंडसर ईवी बैटरी पैक 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की रेंटल सर्विस पर उपलब्ध है जो कि आईसीई पावर्ड व्हीकल की फ्यूल कॉस्ट से 40 प्रतिशत कम है।

क्लिन और मॉडर्न डिजाइन

MG Windsor EV Launched, Prices Start From Rs 9.99 Lakh

एमजी विंडसर ईवी एक क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल वाली कार है जिसका डिजाइन साफ और सिंपल है। हालांकि इसके बावजूद यह मॉडर्न है, इसके लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लाइटें दी गई है। इसकी हेडलाइट को बंपर पर पोजिशन किया गया है, जबकि एमजी लोगो को कनेक्टेड डीआरएल स्ट्रिप के नीचे सेंटर में रखा गया है।

MG Windsor EV Launched, Prices Start From Rs 9.99 Lakh

साइड में इसमें बड़े 18-इंच एयरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि चार्जिंग फ्लैप को बाईं तरफ के फ्रंट फेंडर पर पोजिशन किया गया है। साइड में मॉडर्न टच देने के लिए फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी चार कलर ऑप्शन: स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बैज, और टर्कुइज ग्रीन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट बीवाईडी ई6 भारत में ईमैक्स 7 नाम से होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

केबिन और फीचर

MG Windsor EV Launched, Prices Start From Rs 9.99 Lakh

एमजी विंडसर ईवी के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ चारों ओर ब्रॉन्ज टच दिए गए हैं, वहीं डैशबोर्ड पर वुडन टच भी दिया गया है। इसमें ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील पर भी लेदरेट रैपिंग दी गई है। इसकी रियर सीट में 135 डिग्री रिक्लाइनिंग फंक्शन और एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

MG Windsor EV Launched, Prices Start From Rs 9.99 Lakh

नई एमजी इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो भारत में उपलब्ध एमजी कार में अब तक की सबसे बड़ी यूनिट है। विंडसर ईवी में 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीटें, पावर्ड टेलगेट, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

38 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

331 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक कार बाजार में ग्राहकों को पहली बार विंडसर ईवी के बैटरी पैक पर आजीवन वारंटी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक एमजी के ईहब एप के माध्यम से चार्ज करने पर पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर एक वर्ष तक मुफ्त चार्जिंग का लाभ उठा सकते हैं।

विंडसर ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी महज 40 मिनट में चार्ज हो जाती है।

कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी को एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के विकल्प के तौर पर भी खरीदा जा सकता है। इस प्राइस रेंज इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से भी रहेगी।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience