एमजी विंडसर ईवी डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द टेस्ट ड्राइव के लिए मिलेगी इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: सितंबर 23, 2024 06:29 pm । सोनू । एमजी विंडसर ईवी
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
ग्राहक एमजी विंडसर ईवी को 3 अक्टूबर से बुक करवा सकेंगे, जबकि इलेक्ट्रिक गाड़ी की डिलीवरी दशहरा 2024 से मिलेगी
-
विंडसर ईवी भारत में एमजी की जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक कार है।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स, 18-इंच अलॉय व्हील, और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स शामिल है।
-
केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ चारों ओर गोल्ड इनसर्ट दिए गए हैं।
-
इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है।
-
इसमें 33 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 331 किलोमीटर तक बताई गई है।
-
बैटरी रेंटल स्कीम के साथ इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है।
-
बैटरी पैक के साथ इसकी प्राइस 13.50 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच है।
एमजी विंडसर ईवी की भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में नई एंट्री हुई है। विंडसर ईवी एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जिसे कंफर्टेबल और फीचर लोडेड केबिन एक्सपीरियंस व एमजी के यूनिक बैटरी रेंटल ओनरशिप प्रोग्राम के साथ उतारा गया है। अब विंडसर ईवी एमजी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है, जिससे इच्छुक ग्राहक नजदीकी शोरूम पर जाकर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ग्राहक इस गाड़ी को 3 अक्टूबर से बुक करवा सकेंगे। इसकी डिलीवरी दशहर यानी 12 अक्टूबर 2024 से मिलेगी।
एमजी डीलरशिप पर पहुंची विंडसर ईवी पर्ल व्हाइट एक्सटीरियर शेड में है और यह इसका टॉप मॉडल एसेंस है। इसमें ना केवल आगे और पीछे कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है, बल्कि इसमें 18-इंच अलॉय व्हील और फ्लश-टाइप डोर हेंडल्स भी दिए गए हैं।
चूंकि यह विंडसर ईवी का टॉप मॉडल है, ऐसे में इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है जो इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के भारतीय वर्जन में ही मिलती है।
यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी एसेंस वेरिएंट Vs एक्साइट वेरिएंट: फोटो कंपेरिजन
विंडसर ईवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ केबिन में चारों तरफ गोल्डन हाइलाइट्स दिए गए हैं। विंडसर ईवी टॉप मॉडल में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट दिया गया है। इसकी फीचर लिस्ट में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स शामिल है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
विंडसर ईवी की पीछे वाली सीट के लिए 135 डिग्री तक रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है। इसकी बूट स्पेस कैपेसिटी 604 लीटर तक है।
एमजी विंडसर ईवी: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
38 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
एमआईडी सर्टिफाइड रेंज |
331 किलोमीटर |
यह इलेक्ट्रिक कार तीन चार्जिंग ऑप्शन सर्पो करती है जो इस प्रकार है:
चार्जर |
चार्जिंग टाइम |
3.3 किलोवॉट एसी चार्जर |
13.8 घंटे |
7.4 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर |
6.5 घंटे |
50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर |
55 मिनट |
एमजी ने विंडसर ईवी को बैटरी रेंटल ओनरशिप प्रोग्राम के साथ पेश किया है, जिसे बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) नाम दिया गया है। इससे आप कार के बैटरी पैक को रेंट पर ले सकते हैं जिससे गाड़ी खरीदने के लिए आपको ज्यादा रकम नहीं देनी पड़ती है।
एमजी विंडसर ईवी: प्राइस और कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, हालांकि इसमें आपको इलेक्ट्रिक कार की बैटरी के लिए अलग से रेंट देना होगा। वहीं बैटरी पैक समेत एमजी विंडसर ईवी की प्राइस 13.50 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। वहीं प्राइस और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से है।
कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस