• English
  • Login / Register

एमजी एस्टर एसयूवी आज होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2021 10:43 am । सोनूएमजी एस्टर

  • 264 Views
  • Write a कमेंट

एमजी एस्टर कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

एमजी एस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी भारत में आज लॉन्च होगी। कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी के कुछ डीलरों ने तो इसकी अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है जहां से इच्छुक ग्राहक 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं। भारत में यह एमजी की चौथी एसयूवी कार है। क्या मिलेगा इस गाड़ी में खास, जानेंगे यहांः-

इंजन स्पेसिफिकेशन

एस्टर एसयूवी दो इंजन ऑप्शनः 110पीएस/144एनएम 1.5 लीटर पेट्रोल और 140पीएस/220एनएम 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल में मिलेगी। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा जबकि टर्बो इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस गाड़ी में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।

वेरिएंट्स

एमजी एस्टर कार पांच वेरिएंट्सः स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी में मिलेगी। आरटीओ के लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार इसके वेरिएंट वाइज पावरट्रेन कुछ इस प्रकार हो सकते हैंः-

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल

स्टाइल

6-स्पीड मैनुअल

-

सुपर

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

6-स्पीड एटी

स्मार्ट

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

6-स्पीड एटी

शार्प

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

6-स्पीड एटी

सेव्वी

सीवीटी

6-स्पीड एटी

फीचर्स

एस्टर गाड़ी में रोबोट टायप पर्सनल एआई असिस्टेंट सिस्टम मिलेगा जो गाड़ी में बैठे व्यक्ति के बोलने पर उसकी तरफ टर्न होगा और इंसानों जैसे फेस रिएक्शन देगा। इसके अलावा यह आपकी वॉइस कमांड भी मानेगा और विकीपीडिया से जानकारी भी देगा। साथ ही जोक्स भी सुनाएगा और कार के कुछ फंक्शन को भी कंट्रोल करेगा।

इस एसयूवी कार में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टीयरिंग मोड (नॉर्मल, अर्बन और डायनामिक), पैनोरमिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए एस्टर कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

एस्टर में सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जाएगा जिसमें लैन कीपिंग असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर शामिल होंगे।

साइज

लंबाई

4323 मिलीमीटर

चौड़ाई

1809 मिलीमीटर

ऊंचाई

1650 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2585 मिलीमीटर

एमजी एस्टर की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से ज्यादा है।

कलर ऑप्शन

एमजी एस्टर गाड़ी पांच कलर में मिलेगी जो इस प्रकार हैंः-

  • स्पाइस्ड ऑरेंज
  • अरोरा सिल्वर
  • ग्लैज रेड
  • स्टेरी ब्लैक
  • कैंडी व्हाइट

प्राइस और कंपेरिजन

भारत में एमजी एस्टर की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, रेनो डस्टर और मारुति एस-क्रॉस से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर यह महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी को भी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिये डालिए एमजी एस्टर के इंटीरियर पर एक नज़र

was this article helpful ?

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
arunkumar
Oct 10, 2021, 10:33:03 AM

They have been dwindling about the Price and creating a Mystery.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on एमजी एस्टर

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience