• English
  • Login / Register

एमजी मोटर पूरे भारत में अपनी 14 प्रीमियम ‘एमजी सेलेक्ट’ डीलरशिप खोलेगी

संशोधित: फरवरी 13, 2025 05:09 pm | सोनू | एमजी साइबरस्टर

  • 202 Views
  • Write a कमेंट

भारत में ‘सेलेक्ट’ डीलरशिप पर बिकने वाली पहली दो कार में से एक एमजी की रोडस्टर और दूसरी प्रीमियम एमपीवी होगी

एमजी सेलेक्ट कंपनी का प्रीमियम शोरूम है जिसकी जल्द ही पूरे भारत में ब्रांच शुरू होंगी। एमजी की योजना पहले चरण में 13 शहर को कवर करने की है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी ने 12 पार्टनर नियुक्त किए हैं। कंपनी भारत के बाजार में सेलेक्ट डीलरशिप के जरिए अपने प्रीमियम मॉडल बेचेगी, पहले दो मॉडल में से एक इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर और एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी एम9 होगी। यहां देखिए पहले चरण में एमजी कौनसे शहर में सेलेक्ट डीलरशिप खोलेगी:

शहर और डीलरशिप

शहर

डीलर

मुंबई

कृशिव ऑटो

दिल्लीi 

शिवा मोटोकॉर्प

बेंगलुरु

जुबिलेंट मोटरवर्क्स

बेंगलुरु

एकोनिक ऑटोमोटिव्स

हैदराबाद

जयालक्ष्मी मोटरर्स 

पुणे

नोवा सेलेक्ट

चेन्नई

एफपीएल व्हीकल

अहमदाबाद

एयरोमार्क कार्स 

कोलकाता

एयरोमार्क कार्स

कोच्ची

कोस्टल सेलेक्ट

चंडीगढ़

कृष्णा मोटर

ठाणे

तेजपाल मोटर्स

गुरुग्राम

जुबिलेंट मोटरवर्क्स

सूरत

ऑपुलेंट ऑटो

पहले चरण में एमजी की प्रीमियम ‘सेलेक्ट’ डीलरशिप 13 शहर को कवर करेगी और देशभर में 14 डीलरशिप खोली जाएंगी। इनमें उत्तरी भारत में दिल्ली, चंडीगढ़, और गुरुग्राम, पश्चिम में पुणे, मुंबई और ठाणे, पूर्व में कोलकाता, और बेंगलुरु में 2 डीलरशिप, और चेन्नई व कोच्ची में एक-एक डीलरशिप शामिल है। इस प्रकार पहले चरण में देश के लगभग सभी क्षेत्र और प्रमुख शहर कवर हो रहे हैं।

‘सेलेक्ट’ ब्रांड के तहत मिलने वाली कार

फिलहाल ‘सेलेक्ट’ ब्रांडिंग के तहत दो कार की पुष्टि हुई है, जिनमें एक एमजी साइबरस्टर और दूसरी एमजी एम9 है, 2026 खत्म होने से पहले दो और कार लॉन्च की जाएगी। एमजी ने पिछले साल कंफर्म किया कि ‘सेलेक्ट’ बैनर तले केवल ईवी ही नहीं बल्कि प्लग-इन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल भी मिलेंगे। वर्तमान में सेलेक्ट डीलरशिप के लिए जिन कार की पुष्टि की गई है उनके बारे में संक्षिप्त में जानेंगे आगे:

एमजी साइबरस्टर

MG Cyberster Front Left Side

एमजी साइबरस्टर भारत के कार बाजार में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक रोडस्टर होगी। इसमें 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 443 किलोमीटर बताई गई है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 3.2 सेकंड में पकड़ती है। इसमें ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 510 पीएस और 725 एनएम है। एमजी साइबरस्टर की कीमत 80 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यह ईवी बैटरी एज ए सर्विस (बीएएएस) के साथ भी मिलेगी, जिससे इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये हो जाएगी। एमजी रोडस्टर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए डालिए बीवाईडी सीलायन 7 के एक्सटीरियर कलर ऑप्शन पर एक नजर

एमजी एम9

MG MIFA9 Front Left Side

सेलेक्ट डीलरशिप पर दूसरी पेशकश एम9 होगी, जिसे भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे मिफा 9 के नाम से जाना जाता है, इसमें ढेर सारे फीचर और बेहतर पैसेंजर कंफर्ट दिया गया है, जिसके लिए फ्रंट और सेकंड रो में वेंटिलेशन, हीटिंग, और मसाज फंक्शन वाली सीट दी गई है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार में 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 430 किलोमीटर है। इसमें एक मोटर दी गई है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करती है, इसका पावर आउटपुट 245 पीएस और 350 एनएम है। एम9 की कीमत 70 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है और इसे भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

एमजी सेलेक्ट डीलरशिप और अपकमिंग साइबरस्टर व एम9 एमपीवी के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें नीचे कमेंट में बताइए।

was this article helpful ?

एमजी साइबरस्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience