• English
  • Login / Register

एमजी ग्लोस्टर नए फीचर्स के साथ जल्द होगी अपडेट, कंपनी ने जारी किया टीजर

प्रकाशित: अगस्त 30, 2022 10:22 am । सोनूएमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

  • 429 Views
  • Write a कमेंट

एमजी ग्लोस्टर के नए फीचर्स से 1 सितंबर को पर्दा उठेगा।

MG Gloster teaser

एमजी ग्लोस्टर भारत की पहली फुल साइज एसयूवी कार थी जिसमें एडीएएस सेफ्टी फीचर दिया गया था। अब कंपनी ने एक टीजर जारी कर संकेत दिए हैं कि इसमें और भी कई फीचर दिए जाने वाले हैं।

ग्लोस्टर एक फीचर लोडेड कार है। इसके टॉप वेरिएंट में ड्यूल पेन सनरूफ, 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर अपहोल्स्ट्री जैस फीचर मिलते हैं।

Gloster dashboard

इसके डैशबोर्ड पर कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। यह एमजी कार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसके 6 सीटर वर्जन में मिडिल में कैप्टन सीटें दी गई हैं।

ग्लोस्टर में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स मेें 360 डिग्री व्यू कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर भी दिए गए हैं। एडीएएस के तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन डिर्पाचर वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फंक्शन मिलते हैं।

ग्लोस्टर एसयूवी में दो डीजल इंजनः 2-लीटर और 2-लीटर ट्विन-टर्बो की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसका 2-लीटर इंजन 163पीएस की पावर और 375एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह रियर-व्हील पर पावर सप्लाई करता है। इसका ट्विन-टर्बो डीजल इंजन 218 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

एमजी ग्लोस्टर का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और स्कोडा कोडिएक से है। वर्तमान में ग्लोस्टर की प्राइस 31.5 लाख से 39.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नए फीचर शामिल होने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है।

यह भी देखें: एमजी ग्लोस्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience