एमजी मोटर्स के स्टाफ में होगी ज्यादा से ज्यादा महिला कर्मचारियों की भर्ती
प्रकाशित: अप्रैल 10, 2019 06:44 pm । भानु । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 188 Views
- Write a कमेंट
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स भारतीय बाज़ार में कदम रखने को तैयार है। कंपनी यहां सबसे पहले हेक्टर एसयूवी को उतारेगी। इस कार को जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा। यह मिड-साइज एसयूवी होगी, इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और टाटा हैरियर से होगा। कंपनी की योजना हेक्टर की लॉन्चिंग तक देश में 120 सेल्स और सर्विस सेंटर शुरू करने की है।
एमजी ने अपने स्टाफ में ज्यादा से ज्यादा पेशेवर महिला कर्मचारियों को भर्ती करने का फैसला किया है। कंपनी का उद्देश्य अपने स्टाफ में महिला एवं पुरूष कर्मियों को समान रूप से मौका देना है। कंपनी ने अपने इस खास उद्देश्य को पूरा करने के लिए पीपलस्ट्रॉन्ग नामक एचआर एजेंसी के साथ करार किया है। कंपनी में महिला उम्मीदवारों की फ्रंट और बैक एंड शोरूम ऑपरेशन, सर्विस, सेल्स, मैनेजमेंट, फाइनेंस और आईटी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अहम पदों पर भर्ती की जाएगी।
पीपलस्ट्रॉन्ग अपनी प्रीमियम डिजिटल रिक्रुटमेंट सेवाओं को एमजी मोटर्स तक पहुंचाने का काम भी करेगी। इसके तहत कंपनी एमजी के लिए दो चरणों में करीब 3500 स्टाफ की भर्ती करेगी। भर्ती का पहला चरण अगले 6 महीनों में शुरू होगा और इसके तहत कंपनी के 110 सेल्स और सर्विस आउटलेट पर लगभग 2000 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढें : एमजी हेक्टर के केबिन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, दो इंटीरियर कलर स्कीम में हो सकती है उपलब्ध