अब एमजी एस्टर के शार्प वेरिएंट में भी मिलेगा रेड इंटीरियर थीम का ऑप्शन
एमजी एस्टर कार में ऑल-ब्लैक थीम और ड्यूल-टोन व्हाइट-ब्लैक कलर की चॉइस भी मिलती है।
- एमजी एस्टर के टॉप से नीचे वाले शार्प वेरिएंट्स को अब 10,000 रुपए अतिरिक्त प्राइस पर रेड सांगरिया इंटीरियर थीम के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।
- यह ज्यादा कीमत इसके केवल नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले वेरिएंट्स पर ही लागू है, जबकि टर्बो इंजन वाले वेरिएंट में यह कलर थीम मुफ्त में दी गई है।
- यह केबिन थीम पहले केवल एस्टर के टॉप वेरिएंट सैव्वी में ही मिलती थी।
- एस्टर एसयूवी में परफोरेटेड लैदर सीटें, एआई इनेबल्ड रोबोट असिस्टेंट, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस गाड़ी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है।
- भारत में एस्टर शार्प वेरिएंट की प्राइस 14.68 लाख रुपए से 17.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
एमजी एस्टर के टॉप से नीचे वाले शार्प वेरिएंट में रेड सांगरिया इंटीरियर कलर ऑप्शन शामिल हो गया है। कंपनी इस वेरिएंट में यह कलर ऑप्शन देने के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त ले रही है। इससे पहले यह इंटीरियर कलर शेड इस गाड़ी के केवल टॉप वेरिएंट स्टाइल के साथ ही मिलता था। एस्टर कार तीन इंटीरियर शेड्स ड्यूल-टोन ब्लैक और आइवरी व्हाइट, टक्सेडो ब्लैक (ऑल-ब्लैक) और रेड संगरिया में मिलती है।
एस्टर एक फीचर लोडेड एसयूवी कार है जिसमें परफोरेटेड सीटें, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एआई-एनेबल्ड रोबोट असिस्टेंट, 10.1-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, छह एयरबैग्स, ईएसपी, हिल-स्टार्ट / डिसेंट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस गाड़ी में सेगमेंट एक्सक्लूसिव फीचर के तौर पर एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलता है। हालांकि, यह फीचर इसमें सैव्वी वेरिएंट के साथ ही दिया गया है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एमजी की इस कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110 पीएस) और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) की चॉइस मिलती है। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें: एमजी एस्टर Vs हुंडई क्रेटा Vs स्कोडा कुशाक : स्पेस और प्रेक्टिकेलिटी कंपेरिजन
भारत में एमजी एस्टर कार की प्राइस 10.32 लाख रुपये से शुरू होकर 18.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और निसान किक्स से है।
यह भी देखेंः एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस
एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें
Is it possible to change red interior for existing sharp ex manual customers or it's applicable only for new customers?