• English
    • Login / Register

    मर्सिडीज़-मैबेक एस600 गार्ड लॉन्च, कीमत 10.5 करोड़ रूपए

    प्रकाशित: मार्च 08, 2016 02:11 pm । konarkमर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021

    • 21 Views
    • Write a कमेंट

    जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज़ ने अपनी लग्जरी-सिक्योरिटी कार मैबेक एस600 गार्ड को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.5 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसे सीधे इंपोर्ट कर यहां बेचा जाएगा। कार का मुकाबला ऑडी की बख्तरबंद लग्जरी कार ए-8एल सिक्योरिटी से होगा। पिछले महीने इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में लॉन्च हुई ऑडी ए-8एल की कीमत 9.15 करोड़ रूपए है।

    आर्मी टैंक जैसी मजबूती और सुरक्षा देने वाली मैबेक एस-600 गार्ड को सुरक्षा के मामले में वीआर10 सर्टिफिकेट हासिल है। सिविलयन कारों में  यह रेटिंग सबसे ऊंचे दर्जे की है। मैबेक एस गार्ड-600 की बात करें तो चार मीटर या उससे ज्यादा दूरी से हुए टीएनटी धमाके को झेलने में सक्षम है। इसके शीशों पर पॉली कार्बोनेट कोटिंग दी गई है। यह कोटिंग स्नाइपर राइफल से दागी गई गोली से भी सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। कार का फ्यूल टैंक भी खास तरह के मैटेरियल से बना है। सीधे धमाके की जद में आने पर भी फ्यूल टैंक आग नहीं पकड़ता। कार में खासतौर पर बने पैक्स (पीएएक्स) फ्लैट रन टायर दिए गए हैं। यह टायर किसी हमले में क्षतिग्रस्त होने पर भी कार को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में सक्षम हैं। कार का चेसिस भी खास मैटेरियल से बना है।

    ये तो थीं इस बख्तरबंद लग्जरी कार की बाहरी खूबियां। इस कार के केबिन की बात करें तो यहां लग्जरी कार मैबेक में मिलने वाले हर फीचर और फंक्शन मौजूद हैं। केबिन में एयर फिल्टर सिस्टम दिया गया है, जो रासायनिक गैस या धमाके की स्थिति में केबिन में प्रवेश करने वाली जहरीली गैसों को बाहर निकालकर ताजा हवा देता है।

    इंजन की बात करें तो मर्सिडीज मैबेक एस-600 गार्ड में 6.0 लीटर का पेट्रोल वी-12 इंजन लगा है। इसकी ताकत 523 पीएस की और टॉर्क 830 एनएम का है। यह इंजन मर्सिडीज़ की एस-600 लिमोजीन से लिया गया है।  

    यह भी पढ़ें :इंतजार खत्म, आज लॉन्च होगी मारूति विटारा ब्रेज़ा

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience