मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की देगी रेंज
इस अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है
मर्सिडीज-मेबैक ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूएस 680 से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अल्ट्रा लग्जरी फॉर्म में पेश किया है। इस कार में क्या में मिलेगा खास, ये हम जानेंगे आगेः
डिजाइन
मेबैक एसयूवी को स्टैंडर्ड मर्सिडीज ईक्यूएस पर तैयार किया गया है, लेकिन इसे कई अतिरिक्त फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ज्यादा लग्जरी बनाया गया है। इसमें ड्यूल-टोन बॉडी कलर शेड दिया गया है।
ईक्यूएस 680 में आगे की तरफ ईक्यू कारों वाली सिग्नेचर हेडलाइट डिजाइन दी गई है जिसमें तीन इंडिविजुअल डायमंड ब्लॉक्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल मेबैक कारों से ली गई है जिसमें क्रोम-प्लेटेड स्लेट्स के साथ बड़ा क्लोज्ड ब्लैक पैनल दिया गया है। नीचे की तरफ ध्यान दें तो यहां एयरडैम पर वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप्स दी गई है।
यह भी पढ़ें: लुईस हैमिल्टन के हाथों से कस्टमर्स को मिलेगी मर्सिडीज एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस कार की चाबी
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से मेबैक इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी हद तक ईक्यूएस एसयूवी जैसी ही दिखाई देती है और साइड से यह काफी डायनामिक लग रही है। इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील (22 इंच अलॉय व्हील ऑप्शनल) दिए गए हैं।
केबिन
मर्सिडीज-मेबैक इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन में स्टैंडर्ड ईक्यूएस जैसा एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप दिया गया है लेकिन इसमें मेबैक स्पेसिफिक ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसकी आगे वाली सीट मेबैक एस-क्लास जैसी है जबकि पीछे की तरफ इसमें इंडिविजुअल लॉन्ज सीटें, दो 11.6-इंच मल्टीमीडिया डिस्प्ले के साथ दी गई है। केबिन को ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें वेजिटेबल टेंड नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री और ‘फॉक्स फुर’ फ्लोर कवरिंग दी गई है।
इलेक्ट्रिक मेबैक में 15-स्पीकर बर्मस्टर 4डी साउंड सिस्टम सिस्टम दिया गया है जो अलग-अलग साउंड वर्ल्ड (मोड) के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक मेबैक के लिए मर्सिडीज ने खास ‘एरियल ग्रेस’ ड्राइविंग साउंड तैयार किया है जो एसेलरेटर पेडल पोजिशन और स्पीड जैसे पैरामीटर पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करता है।
मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 में 253 अलग-अलग कंट्रोल होने वाली एलईडी के साथ 64 कलर एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसमें कुछ मेबैक स्पेसिफिक कलर जैसे रोज गोल्ड व्हाइट और एमेथिस्ट ग्लो भी शामिल किए गए हैं।
बैटरी पैक और रेंज
मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 में एक बैटरी पैक दिया गया है जो करीब 135केडब्ल्यूएच का हो सकता है। इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जो इसके सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए हैंः
पावर/टॉर्क |
658पीएस और 950एनएम |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा) |
4.4 सेकंड |
ड्राइविंग रेंज |
600 किलोमीटर तक |
यह कई चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करती है जो निम्न प्रकार है:
चार्जर |
चार्जिंग टाइम |
22किलोवॉट ऑनबोर्ड चार्जर |
6 घंटा और 15 मिनट |
200किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर |
31 मिनट |
राइड कंफर्ट
ईक्यूएस मेबैक 680 में कंपनी ने ‘कंफर्ट’ ड्राइव मोड की जगह नई ‘मेबैक’ मोड दिया है जिसमें ओस्किलेशन मोड के जरिए बॉडी मूवमेंट को कम किया जाता है और इसे रियर सीट के नीचे पोजिशन किया गया है।
बेहतर राइड कंफर्ट के लिए ईक्यूएस मेबैक में एयरमैटिक एयर सस्पेंशन दिए हैं। इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील-स्टीयरिंग स्टैंडर्ड दिया गया है, जिससे इसे कम जगह में भी टर्न करना काफी आसान हो जाता है।
भारत में कब होगी लॉन्च
अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 तक यहां पेश किया जा सकता है।