• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में आई मर्सिडीज जीएलसी एसयूवी

प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 01:55 pm । raunakमर्सिडीज जीएलसी 2016-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने जीएलसी एसयूवी को ग्रेटर नोयडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में दिखाया है। मर्सिडीज जीएलसी को पिछले साल विश्वस्तर पर दिखाया था। जीएलसी के इसी साल लॉन्च होने की संभावना है। भारत में मर्सिडीज-बेंज के पास एंट्री लेवल जीएलए और जीएलई रेंज (पहले इन्हें एमएल क्लास के नाम से जाना जाता था) के बीच कोई एसयूवी नहीं है। अब जीएलसी इस कमी को पूरा करने जा रही है। जीएलसी की कीमत करीब 40 लाख रूपये होने की संभावना है। वहीं भारत में जब जीएलसी को उतारा जाएगा तो इसे ऑडी क्यू-5, बीएमडब्ल्यू एक्स-3 और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से मुकाबला करना होगा।

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी के सीकेडी रूट के जरिए भारत में आने की उम्मीद है। मर्सिडीज चीन और जर्मनी में इस एसयूवी को बना रही है। जीएलसी दरअसल जीएलके मॉडल को रिप्लेस करेगी। जीएलके मॉडल दरअसल लेफ्ट हैंड ड्राइव (बायीं ओर स्टीयरिंग वाला) मॉडल था।

एसयूवी जीएलसी के डिजायन की बात करें तो यह सी-क्लास से मिलती जुलती है। जीएलसी में एस-क्लास से मिलते-जुलते हैडलैंप्स और बड़ी ट्विन स्लेट ग्रिल दी गई है। जीएलसी के साथ 4-मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा रहा है। पावर की बात करें तो भारत में जीएलसी दो डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स-1, कीमत 29.9 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलसी 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience