मर्सिडीज़ लाई नई ई-क्लास के लिए खास सर्विस पैकेज
संशोधित: मार्च 01, 2017 04:58 pm | raunak | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021
- 17 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ ने नई ई-क्लास को 56.15 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है, अब कंपनी ने नई ई-क्लास के लिए स्टार ईज़ सर्विस पैकेज पेश किया है। इस सर्विस पैकेज में नई ई-क्लास के इंजन, ट्रांसमिशन और ब्रेक का ऑयल बदलने के अलावा ऑयल, एयर, केबिन और ट्रांसमिशन के फिल्टर बदलने जैसी सुविधा शामिल हैं।
यह सर्विस दो विकल्प कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट प्लस में मिलेगी, कॉम्पैक्ट पैकेज की कीमत 64,700 रूपए (पेट्रोल वेरिएंट) और 94,400 रूपए (डीज़ल वेरिएंट) से शुरू होती है। कॉम्पैक्ट पैकेज की मिनियम अवधि दो साल और कॉम्पैक्ट प्लस की मिनियम अवधि तीन साल है, इन्हें अतिरिक्त राशि देकर दस साल तक बढ़ाया जा सकता है। कॉम्पैक्ट प्लस पैकेज में ऑयल और फिल्टर बदलने के अलावा वाइपर, ब्रेक पैड और डिस्क समेत कई टूट-फूट को भी सही किया जाएगा। इस पैकेज में व्हील बलेंसिंग की सुविधा भी मिलेगी।
सभी पैकेज की अवधि और उनकी कीमत इस प्रकार है...