• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़ एएमजी जी63 'एडिशन 463' लॉन्च, कीमत 2.17 करोड़ रूपए

प्रकाशित: जून 14, 2017 06:03 pm । tusharमर्सिडीज जी class 2011-2023

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़ ने एएमजी जीएलएस63 और एएमजी जी63 के बाद अब एएमजी जी63 'एडिशन 463' को भारत में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 2.17 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, पुणे) है।

इस में 5.5 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 571 पीएस की पावर और 760 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन एएमजी स्पीडशिफ्ट प्लस 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा पर सीमित है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 5.4 सेकंड लगते हैं।

डिजायन के मोर्चे पर 'एडिशन 463' स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा अलग नहीं है, इसमें 21 इंच के मैट ब्लैक अलॉय व्हील और एएमजी स्पोर्ट्स स्ट्रिप्स दी गई हैं। केबिन में ध्यान दें तो यहां डैशबोर्ड को सिंगल-टोन कलर दिया गया है, इस पर ब्लैक डिजायनो लैदर का इस्तेमाल हुआ है। सीटों पर ब्लैक और ब्राउन डिजायनो लैदर के साथ ब्लैक कार्बन लैदर साइड बोल्स्टर्स का इस्तेमाल किया गया है। डैशबोर्ड, डोर हैंडल्स, आर्मरेस्ट और हैंडब्रेक पर सीट कलर की स्टिचिंग दी गई है। स्पोर्टी टच देने के लिए इस में कुछ जगह एएमजी कार्बन-फाइबर का भी इस्तेमाल हुआ है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जी class 2011-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience