मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास ऑल-टेरेन से उठा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 08, 2018 02:04 pm । khan mohd.मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़-बेंज ने ऑटो एक्सपो-2018 में ई-क्लास ऑल-टेरेन से पर्दा उठाया है। भारत में इसे साल के बीच में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला वोल्वो वी90 क्रॉस कंट्री से होगा। इसकी कीमत 65 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास ऑल-टेरेन में ट्विन-फिन ग्रिल दी गई है, इसके बीच में कंपनी का लोगो लगा हुआ है। बॉडी के चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है। ई-क्लास एलडब्ल्यूबी सेडान से तुलना करें तो इसका व्हीलबेस 140 एमएम छोटा है। ऑल-टेरेन की लंबाई 4933 एमएम, चौड़ाई 1852 एमएम और ऊंचाई 1475 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 156 एमएम है।

ऑल-टेरेन का केबिन काफी हद तक ई-क्लास सेडान से मिलता-जुलता है। हालांकि इस में लगे एल्यूमिनियम कार्बन पार्ट्स, स्टेनलैस स्टील पैडल, रबर स्ट्डस और फ्लोर मैट इसे रेग्यूलर ई-क्लास से अलग बनाते हैं। इस में पीछे की तरफ 40ः20ः40 अनुपात में बंटी स्प्लिट सीटें दी गई हैं, इन्हें फोर्ड करके स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।

ई-क्लास ऑल-टेरेन में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस में 12.3 इंच की दो स्क्रीन लगी है। एक को इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर रखा गया है, जबकि दूसरी इंफोटेंमेंट सिस्टम का काम करती है। ग्लास पेनल को दोनों डिस्प्ले के ऊपर रखा गया है, जिससे ये बड़ी नज़र आती है।

मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास ऑल-टेरेन में 2.0 लीटर का इनलाइन-4 डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience