20 सितंबर को लॉन्च होगी मर्सिडीज़ सी-क्लास फेसलिफ्ट
प्रकाशित: सितंबर 03, 2018 03:40 pm । dhruv attri । मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज इन दिनों सी-क्लास के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि भारत में इसे 20 सितंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव नज़र आयेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इंजन में दिखाई देगा।
नई सी-क्लास में बीएस-6 मानकों वाले नए इंजन मिलेंगे। डीज़ल वेरिएंट में नया 1951 सीसी इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। एक की पावर 194 पीएस और टॉर्क 360 एनएम होगा, जबकि दूसरे की पावर 245 पीएस और टॉर्क 500 एनएम होगा। माइलेज और परफॉर्मेंस के मामले में नया डीज़ल इंजन मौजूदा मॉडल वाले 2.1 लीटर डीज़ल इंजन से ज्यादा बेहतर होगा।
पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसकी पावर 184 पीएस और टॉर्क 280 एनएम होगा। पावरफुल कार की चाहत रखने वालों के लिए कंपनी यहां नए 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी देगी। इसकी पावर 258 पीएस और टॉर्क 370 एनएम होगा।
सी-क्लास फेसलिफ्ट में ऑल एलईडी हैडलाइटें और अपडेट रियर एलईडी टेल लैंप्स जैसे फीचर आयेंगे। राइडिंग के लिए इस में 16, 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प मिलेगा। केबिन में 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, अडेप्टिव ब्रेकिंग अटेंशन और स्टीयरिंग असिस्ट जैसे फीचर आयेंगे।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से करीब एक से दो लाख रूपए तक महंगी हो सकती है। मौजूदा सी-क्लास की कीमत 39.9 लाख रूपए से 1.41 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी मर्सिडीज़ सी-क्लास में, जानिये यहां...
- Renew Mercedes-Benz New C-Class 1997-2022 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful