मर्सिडीज ने लॉन्च की फेसलिफ्ट ए-क्लास, कीमत 24.95 लाख
संशोधित: दिसंबर 08, 2015 02:21 pm | arun | मर्सिडीज ए क्लास
- 17 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
आखिरकार मर्सिडीज ने 2015 में 15 सौगातों का वादा पूरा कर ही दिया। कंपनी ने मंगलवार को अपना 15वां प्रॉडक्ट लॉन्च किया, जो है मर्सिडीज बेंज ए-क्लास फेसलिफ्ट। ए- 180 स्पोर्ट को 24.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम-मुंबई) में उतारा गया है। वहीं ए-200डी वेरिएंट की कीमत 25.95 लाख रूपए (एक्स शोरूम मुंबई) है। 2016-ए-क्लास का मुकाबला वोल्वो वी-40 क्रॉस कंट्री व बीएमड्ब्ल्यू-1-सीरीज से होगा।
जैसा कि पहले से तय था कंपनी ने सिर्फ इसके लुक्स में बदलाव किए हैं। इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। नई ए-क्लास में पुराने वाले मॉडल का ही इंजन और 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियर बॉक्स दिया जाएगा। एक्सटीरियर पर गौर करें तो अग्रेसिव फ्रंट बम्पर, रिडिजाइन हैडलैंप्स व टेललैंप्स नया लुक देते नज़र आते हैं। फेसलिफ्ट वर्जन में एलईडी हैडलैंप्स का विकल्प भी मिलेगा। वहीं पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दिये गए हैं। साइलेंसर्स को भी बंपर में फिट किया गया है। इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स को जगह मिली है। स्टियरिंग व्हील में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। केबिन में 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है। मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कार प्ले और मिरर लिंक सॉफ्टवेयर दिया गया है। वहीं अंदर मूड लाइट्स दी गई हैं, जिनके रंगों का सिलेक्शन यूजर अपने मन के मुताबिक कर सकता है।
यह भी पढ़ें :
भारत में लाॅन्च हुई मर्सिडीज़-बेंज एएमजी जीटी एस, कीमत 2.4 करोड़ रूपए
0 out ऑफ 0 found this helpful