Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति जल्द पेश करेगी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम,सबसे पहले ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार में की जा सकती है पेश

प्रकाशित: जुलाई 18, 2024 04:27 pm । भानु
626 Views

एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम एक एक्टिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी है जो कैमरा और राडार सेंसर की मदद से ड्राइविंग में असिस्ट करती है और टकराव से रोकती है। पहले ये फीचर केवल लग्जरी कारों में ही नजर आता है मगर एडीएएस अब मास मार्केट कारों में भी मिलने लग गया है जिनमें महिंद्रा एक्सयूवी700,होंडा सिटी,हुंडई वरना और टाटा हैरियर शामिल है। ये बदलाव पिछले 3 से 4 सालों में आया है जहां इंडियन कारों की सेफ्टी के मद्देनजर ऐसे फीचर्स इजाद किए जा रहे हैं।

हालांकि, मारुति सुजुकी उन चुनिंदा कार कंपनियों में जिसके भारत में बहुत सारे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं मगर कंपनी ने अब तक किसी भी कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर पेश नहीं किया है। हाल ही में एक बैठक में कंपनी ने ये कंफर्म किया है वो भी अब अपनी कारों में एडीएएस का फीचर देना शुरू करेगी जो कि इंडियन रोड कंडीशन के अनुरूप होगा।

क्यों हुई इतनी देरी?

सुजुकी जापान और यूके जैसे देशों में तो अपनी कारों में एडवांस्ड सेफ्टी की पेशकश कर रही है मगर भारत में अभी ये चीजें उपलब्ध नहीं हैं। भारत में एडीएएस का फीचर पेश करने से पहले उसकी बेहतर फंक्शनिंग के लिए काफी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है। ये सिस्टम मोटरसाइकिल,3 व्हीलर्स जैसे कई व्हीकल्स के साथ ट्रायसाइकिल,कार,ट्रेक्टर,ट्रक और बसों को डिटेक्ट करता है। इसके अलावा भारत में काफी धूल भी उड़़ती है और उत्तर भारत में तो फॉग और स्मॉग भी होता है जो कि काफी चैलेजिंग होता है। ऐसे में कैमरा और राडार जैसे एडीएएस के तहत आने वाले प्रमुख कंपोनेंट्स के लिए ये चीजें काफी महत्व रखती है। इसके अलावा अनमार्क्ड लेन और सड़़क पर वाहनों के बेतरतीब दौडने से भी ऐसी टेक्नोलॉजी के सामने काफी चुनौतियां होती है। भारत के हिसाब से बनने वाली एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम कुर्ते,साड़ी और धोती जैसे परिधानों को भी डिटेक्ट करता है।

ऐसे सभी चैलेंज को देखते हुए मारुति ने कहा है कि वो एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रही है जो कि भारत में तंग जगहों पर भी काम कर सके। इससे पहले 2024 मारुति स्विफ्ट में एडीएएस दिए जाने की बात सामने आई थी जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम को काम करते हुए देखा गया था। इससे ये माना जा रहा है कि मारुति अपने अफोर्डेबल मॉडल्स में एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है जो केवल कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले समय में मारुति ये टेक्नोलॉजी अपनी मारुति ग्रैंड विटारा और मारुति इनविक्टो जैसे मॉडल्स में भी पेश कर सकती है।

सबसे पहले मारुति ईवीएक्स में एडीएएस किया जा सकता है पेश

मारुति ने ये कंफर्म नहीं किया है कि वो सबसे नहले एडीएएस किस कार में पेश करेगी मगर हमारा मानना है कि अपकमिंग मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक में ये चीज सबसे पहले पेश की जा सकती है। इसके टेस्ट किए जा रहे मॉडल को राडार मॉड्यूल के साथ स्पॉट किया गया था।

Share via

मारुति इ विटारा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति इ विटारा

मारुति इ विटारा

4.611 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.1 7 - 22.50 लाख* Estimated Price
मई 15, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत