• English
  • Login / Register

मारूति की पहली काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा लाॅन्च, कीमत 6.99 लाख रूपए

संशोधित: जून 28, 2016 12:56 pm | akshit | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

मारूति ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होगी और 9.68 लाख रूपए तक जाएगी। विटारा ब्रेज़ा का मुकाबला महिन्द्रा टीयूवी 300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। देश में काफी पॉपुलर हो रहे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारूति के पास अब तक कोई कार मौजूद नहीं थी।

Maruti Brezza

ब्रेज़ा को मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के बजाए सामान्य डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा, ताकि ग्राहकों तक इसकी ज्यादा पहुंच बने। कार की डिलीवरी 21 मार्च से शुरू की जाएगी। ब्रेज़ा छह वेरिएंट में उपलब्ध होगी। डिजायन की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा के मामले में कंपनी ने काफी मशक्कत की है। इसे तैयार करने में पांच साल का वक्त लगा है। 98 फीसदी कार को घरेलू स्तर पर तैयार किया गया है।

विटारा ब्रेज़ा सेगमेंट की पहली कार है जो ड्यूल टोन कलर स्कीम में आएगी। इसमें फ्लोटिंग रूफ, शॉर्ट ओवरहैंग, बाई-जे़नन हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रेसिंग स्ट्रिप्स और फ्रंट में क्रोम ग्रिल दी गई है। ब्रेज़ा में 9 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इनमें छह सिंगल कलर शेड पर्ल आर्कटिक व्हाइट,प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, ब्लेजिंग रेड, सेरोलीन ब्लू और फिएरी येलो शामिल हैं। इनके अलावा तीन ड्यूल टोन शेड होंगे। इसमें ब्लेजिंग रेड-मिडनाइट ब्लैक के साथ, सेरोलीन ब्लू-पर्ल आर्कटिक व्हाइट के साथ और फिएरी येलो-पर्ल आर्कटिक व्हाइट का काॅम्बिनेशन मिलेगा।

इंटीरियर में ऑल ब्लैक न्यू डैशबोर्ड और ब्लैक फैब्रिक वाली सीटें दी गई हैं। फीचर्स की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा को काफी सारे कम्फर्ट फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 7 इंच का टच-स्क्रीन स्मार्ट-प्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कार प्ले, इनबिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ, पुश बटन स्टार्ट और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर साइड एयरबैग स्टैंडर्ड और पैसेंजर एयरबैग ऑप्शनल होगा। एबीएस और ईबीडी बेस वेरिएंट से मिलेंगे, लेकिन यह भी ऑप्शनल होंगे।

इंजन स्पेक्स पर ध्यान दें तो कंपनी ने विटारा ब्रेज़ा को केवल 1.3 मल्टीजेट डीज़ल इंजन के साथ इंजन के साथ उतारा है। यह इंजन 90 पीएस की ताकत के साथ 200 एनएम का टॉर्क देगा। फिलहाल इसमें 5-स्पीड गियर ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका माइलेज 24.3 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है। दूसरी ओर, प्रतियोगी ईकोस्पोर्ट का माइलेज 22.27 किमी प्रति लीटर और टीयूवी-300 का 18.49 किमी प्रति लीटर है। इस मामले में भी ब्रेज़ा दोनों पर भारी पड़ती नज़र आती है।

मारूति विटारा ब्रेज़ा के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)
एलडीआई 6.99 लाख रूपए 
एलडीआई (ओ) 7.12 लाख रूपए
वीडीआई 7.62 लाख रूपए
वीडीआई (ओ)  7.75 लाख रूपए
जेडडीआई  8.55 लाख रूपए
जेडडीआई प्लस 9.54 लाख रूपए
जेडडीआई प्लस (ड्यूल टोन कलर स्कीम) 9.68 लाख रूपए

यह भी पढ़ें: वोल्वो एस60 क्राॅस कंट्री, 11 मार्च को होगी लाॅन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience