Login or Register for best CarDekho experience
Login

बलेनो जैसी सफलता को दोहरा सकती है मारूति की वाईबीए

संशोधित: दिसंबर 15, 2015 12:16 pm | raunak

बलेनो के बाद मारूति कॉम्पैक्ट एसयूवी कार वाईबीए (कोडनेम) लेकर आने वाली है। इसे 2016 फरवरी में इंडियन ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि वाईबीए भी मारूति बलेनो की तरह इस सेगमेंट में सबसे अधिक मांग वाला मॉडल बन सकता है।

बलेनो ने पिछले महीने सेगमेंट की लीडर हुंडई एलीट आई-20 को बिक्री के मामले में उसके पायदान से नीचे खिसका दिया था। वाईबीए की बात करें तो यह टेस्टिंग के अंतिम चरण में है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में वाईबीए का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा टीयूवी-300 से होगा। वाईबीए को बलेनो की तरह ही सुजुकी के नए प्लेटफॉर्म पर ही बनाए जाने की संभावना है। कम वजनी होना इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत है। वाईबीए में माइल्ड हाईब्रिड 1.3 डीडीआईएस डीजल इंजन दिए जाने की भी संभावना है। माना जा रहा है कि यह सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज देने वाला इंजन होगा।

टीयूवी-300 अभी 18.49 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज़ दे रही है, जो कम है। जबकि ईकोस्पोर्ट अपने सेगमेंट में सर्वाधिक 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है, साथ ही यह अपने सेगमेंट की सबसे अधिक पावरफुल एसयूवी भी है। वाईबीए में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ सीवीटी ऑप्शन दिए जाने की भी संभावना है।
फीचर्स की बात करें तो वाईबीए में बाई जेनन हैडलैंप्स के साथ ही डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट और नेविगेशन सिस्टम जा सकता है। इस सेगमेंट के दूसरे किसी भी व्हीकल में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स नहीं दिए जा रहे हैं। मारूति की ओर से अगर वाईबीए को सही कीमत पर उतारा गया तो इसे बंपर शुरुआत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Maruti XA Alpha पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत