• English
  • Login / Register

इंतजार खत्म, 8 मार्च को लॉन्च होगी मारूति विटारा ब्रेज़ा

प्रकाशित: मार्च 02, 2016 05:56 pm । manishमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

मारूति की विटारा ब्रेज़ा का इंतजार कर रहे उसके फेंस के लिए एक अच्छी खबर है। मारूति अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी को 8 मार्च को लाॅन्च करने जा रही है। हालांकि पहले कार की लाॅन्चिंग इसी महीने की 21 तारीख को होनी तय थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे जल्दी उतारा जा रहा है। विटारा ब्रेज़ा एक सब 4-मीटर काॅम्पेक्ट एसयूवी है, घरेलू बाजार में जिसका मुकाबला महिन्द्रा टीयूवी-300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। कुछ डीलरशिप में विटारा ब्रेज़ा बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza

विटारा ब्रेज़ा को ड्बल टोन कलर स्कीम के साथ फ्लोटिंग रूफ, शोर्ट आॅवरहैंग, बाई-जे़नन हैडलेम्प्स, रैसिंग स्ट्रिप्स और फ्रंट में क्रोम ग्रिल से सजाया गया है। केबिन में डैशबोर्ड को पियानो फिनिश लुक दिया है। जानकारी के मुताबिक ब्रेज़ा को एलडीआई, एलडीआई (ओ), वीडीआई, वीडीआई (ओ), जेडडीआई और जेडडीआई प्लस सहित 6 वेरिएंट में उतारा जाएगा।

Maruti Suzuki Vitara Brezza

फीचर्स की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा को काफी सारे कम्फर्ट फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 7 इंच का टच-स्क्रीन स्मार्ट-प्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कार प्ले, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी और सुजुकी टीईसीटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

कंपनी इस काॅम्पेक्ट एसयूवी को केवल डीज़ल वेरिएंट में ही पेश करेगी। इसमें 1.3-लीटर का डीडीआईएस 200 डीजल इंजन मिलेगा, जो 90पीएस की पावर व 200एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका माइलेज करीब 23 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है। मारूति विटारा ब्रेज़ा की शुरूआती कीमत 6.5 लाख रूपए के करीब रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :

क्यों खरीदें मारूति विटारा ब्रेज़ा, आइए जानें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience