इंतजार खत्म, 8 मार्च को लॉन्च होगी मारूति विटारा ब्रेज़ा
प्रकाशित: मार्च 02, 2016 05:56 pm । manish । मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति की विटारा ब्रेज़ा का इंतजार कर रहे उसके फेंस के लिए एक अच्छी खबर है। मारूति अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी को 8 मार्च को लाॅन्च करने जा रही है। हालांकि पहले कार की लाॅन्चिंग इसी महीने की 21 तारीख को होनी तय थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे जल्दी उतारा जा रहा है। विटारा ब्रेज़ा एक सब 4-मीटर काॅम्पेक्ट एसयूवी है, घरेलू बाजार में जिसका मुकाबला महिन्द्रा टीयूवी-300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। कुछ डीलरशिप में विटारा ब्रेज़ा बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
विटारा ब्रेज़ा को ड्बल टोन कलर स्कीम के साथ फ्लोटिंग रूफ, शोर्ट आॅवरहैंग, बाई-जे़नन हैडलेम्प्स, रैसिंग स्ट्रिप्स और फ्रंट में क्रोम ग्रिल से सजाया गया है। केबिन में डैशबोर्ड को पियानो फिनिश लुक दिया है। जानकारी के मुताबिक ब्रेज़ा को एलडीआई, एलडीआई (ओ), वीडीआई, वीडीआई (ओ), जेडडीआई और जेडडीआई प्लस सहित 6 वेरिएंट में उतारा जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा को काफी सारे कम्फर्ट फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 7 इंच का टच-स्क्रीन स्मार्ट-प्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कार प्ले, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी और सुजुकी टीईसीटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
कंपनी इस काॅम्पेक्ट एसयूवी को केवल डीज़ल वेरिएंट में ही पेश करेगी। इसमें 1.3-लीटर का डीडीआईएस 200 डीजल इंजन मिलेगा, जो 90पीएस की पावर व 200एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका माइलेज करीब 23 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है। मारूति विटारा ब्रेज़ा की शुरूआती कीमत 6.5 लाख रूपए के करीब रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें :